MP TODAY NEWS: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक डॉक्टर परिवार में नवरात्रि के पहले दिन बेटी का जन्म हुआ. खास बात ये है कि बच्ची के जन्म से ही उसके हाथों में मेहंदी लगी हुई है. लोग इसे चमत्कार बता रहे हैं और बच्ची को मां दुर्गा का रूप बता रहे हैं.
MP TODAY NEWS घटना हरदा जिले के रहटगांव की है, जहां रहने वाले डॉक्टर परिवार के घर आज नवरात्रि के पहले दिन बच्ची का जन्म हुआ है. हैरानी ये है कि बच्ची के हाथों की सभी 10 उंगलियों में मेहंदी लगी हुई है. अब ये चमत्कार है या फिर विज्ञान का कमाल लेकिन लोग बच्ची को मां दुर्गा का रूप बता रहे हैं.
बता दें कि Congenital Melanocytic Nevus (CMN) नामक कंडीशन में बच्चों में जन्म के समय स्किन पर काले निशान होते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, गर्भ में पिगमेंट सेल्स के विकास में गड़बड़ी के चलते यह समस्या हो जाती है लेकिन ये निशान शरीर पर कहीं भी हो सकते हैं. हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं है कि बच्ची को उक्त समस्या है या नहीं. साथ ही हरदा में पैदा हुई बच्ची के सिर्फ हाथों की उंगलियों पर निशान होना चौंकाने वाली बात है. यही वजह है कि लोग इसे भगवान का चमत्कार बता रहे हैं.
Hero Splendor Plus:4500 रुपए में पाए,जल्दी करे नही तो बिक जाएगी देखे मॉडल और डिटेल्स
शायद आप नहीं जानते होंगे: फांसी पर लटकाने से पहले मुजरिम के कान में क्या बोलता है जल्लाद
Old coin:आप को पता है एक पुराना सिक्का आपको करोड़पति बना सकता है ? जानिए कैसे
KBC : Amitabh Bachchan ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ के साथ जल्द आ रहे है,रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई आसान
MP NEWS: हवस में अंधा हुआ ससुर, बहू की ही लूट ली आबरू,एमपी की घटना
Sell old 2 rs coin 2022 –2 के पुराने सिक्के बेचने पर 10 लाख रुपए मिल रहे है
14 महीने पुरानी Bajaj Pulsar 150cc, सिर्फ 18000 रुपए, जल्दी करे कही देर न हो जाये
Second hand bike: Hero Splendor Plus बिक इतनी सस्ती की आप भी कहेंगे सही समय पर पता चल गया
13 महीने पुरानी Hero Splender plus सेल्फ सिर्फ रु 15000, विक्रेता विवरण देखें
Sell old 2 rs coin 2022 –2 के पुराने सिक्के बेचने पर 10 लाख रुपए मिल रहे है
Mahindra Scorpio Model 2022 : दीवाना बना देगी नई Mahindra Scorpio