MP News: मध्यप्रदेश को मिलेंगी एक और Vande Bharat Express कि सौगात,भोपाल से जबलपुर,रीवा के बिच चल सकती है मध्यप्रदेश को मिलने जा रही दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस देश की सबसे आधुनिक और सबसे तेज चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रीवा से भोपाल के बीच चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। रीवा और विंध्य की जनता जनप्रतिनिधियों के साथ पिछले कुछ दिनों से रीवा से बंदे भारत ट्रेन चलाने की मांग कर रही है. हाल ही में जबलपुर मंडल के चार अधिकारियों ने रीवा रेलवे स्टेशन का दौरा किया।

MP News: यह दौरा रीवा और राजधानी भोपाल के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने को लेकर था। स्वदेशी तकनीक से लैस बंदे भारत एक्सप्रेस की रफ्तार से अभी तक रीवा वंचित था, लेकिन हर मामले में तेजी से आगे बढ़ रही रीवा नाम के साथ अब बंदे भारत एक्सप्रेस की एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ जाएगी. जानकारी के अनुसार यह ट्रेन राजधानी भोपाल के रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के बीच चलेगी, जिसके लिए पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है. जबलपुर संभाग के चार अधिकारियों ने शुक्रवार को रीवा कोचिंग डिपो का दौरा किया.
MP News:इंदौर-जबलपुर रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे को अप्रैल के अंत या मई की शुरुआत तक इसका रैक मिल सकता है.इसके ट्रायल की बात करें तो जबलपुर से इंदौर तक ट्रायल के तकनीकी पहलुओं को परखने और जल्द हरी झंडी देने की कोशिश की जा रही है.वंदे भारत ट्रेन को लेकर इंदौर के अधिकारियों का कहना है कि तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और रैक उपलब्ध होते ही ट्रेन चला दी जाएगी.वदे भारत ट्रेन को इंदौर-जबलपुर रूट पर चलाने की तैयारी लंबे समय से चल रही है. इंदौर और जबलपुर के बीच ट्रैफिक को लेकर भी सर्वे किया गया है जो पॉजिटिव रहा है।
MP News: एमपी के इन शहरो को मिल सकता है वंदे भारत एक्सप्रेस का सौगात ,देखें डिटेल

यह रुट हो सकता है
MP News: मध्यप्रदेश को मिलेंगी एक और Vande Bharat Express कि सौगात,भोपाल से जबलपुर,रीवा के बिच चल सकती है 4
जानकारी के मुताबिक यह संभावित रूट हो सकता है वंदे भारत एक्सप्रेस को भोपाल से वाया जबलपुर होकर रीवा के लिए चलाया जाए, तो पहला हाल्ट इटारसी और उसके बाद बिजनस सिटी के नजरिए से पिपरिया में दिया जा सकता है। इसके बाद ट्रेन सीधे जबलपुर होती हुई कटनी, मैहर व सतना में हाल्ट लेकर रीवा में पड़ाव खत्म कर सकती है। वापसी में भी रीवा से चलने के बाद ये ही हाल्ट कायम रखे जा सकते हें।

MP News: प्रदेश की दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम औद्योगिक राजधानी इंदौर है। रेलवे के पश्चिम मध्य रेलवे बोर्ड के जबलपुर मुख्यालय को इस संबंध में संकेत मिला है।हाल ही में जबलपुर रेल मंडल के अधिकारियों ने इंदौर से वंदे भारत ट्रेन चलाने और इसकी तैयारियों के संबंध में जबलपुर रेलवे स्टेशन का दौरा कर निरीक्षण किया.इसके बाद से यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि इंदौर और जबलपुर के बीच दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू हो सकती है। इसके अलावा इंदौर से राजस्थान की राजधानी जयपुर तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की योजना बनाई जा रही है.