Saturday, June 10, 2023
Homeमध्यप्रदेशMP News: वकील ने महिला को दौड़ा दौड़ा के मारने का live...

MP News: वकील ने महिला को दौड़ा दौड़ा के मारने का live वीडियो हुआ वायरल

MP News महिला की शिकायत पर मारपीट करने वाले शख्स के खिलाफ मामला दर्ज

MP News : मानवता को शर्मशार कर देने वाली एक वीडियो शहड़ोल जिले के ब्यौहारी से सामने आया है , जहां ब्यौहारी न्यायालय परिसर में एक शख्स एक महिला को सड़क में दौड़ा दौड़ा कर मार रहा है । महिला मद्दद की गुहार लगाती रही लेकिन वहां मौजूद लोग महिला की मदद करने की बजाय मूक दर्शक बने देखते इस दृश्य को देखते रहे , हालांकि इस दौरान वहां मौजुद एक शख्स ने इस घटना क्रम का पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। बताया का रहा है कि यह वीडियो शहड़ोल जिले के ब्यौहारी न्यायालय परिषर का है। जहां धारा 125 जा फौ के तहत भरण पोषण की रिवीजन फाइल ब्यौहारी न्यायालय में लगी थी, जिसके सिसलिले में महिला न्यायालय आई थी और अपने पति से बात कर रही थी , इसी दौरान किसी बात को लेकर एक वकील भगवान सिह से किसी बात को लेकर बाद विवाद होने लगा जिस पर वकील साहब महिला के सारे आम सबके सामने दौड़ा दौड़ा कर मारने लगे ,महिला की शिकायत पर महिला के साथ मारपीट करने वाले शख्स भगवान सिह के खिलाफ 355,323,294,606 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

https://anokhiaawaj.com/before-mms-shilpi-raj-mms-of-these-5-south-actress/

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार ब्यौहारी थाना क्षेत्र के वार्ड नं 11 निवासी भारती पटेल अपने 8 माह के बच्चे को लेकर ब्यौहारी न्यायलय में धारा 125 जा फौ के तहत भरण पोषण की रिवीजन फाइल के सिसलिले में महिला न्यायालय आई थी और अपने पति से बात कर रही थी , इसी दौरान किसी बात को लेकर वकील भगवान सिह से बाद विवाद होने लगा जिस पर वकील साहब अचानक महिला के साथ सबके सामने दौड़ा दौड़ा कर मारने लगे, इस दौरान महिला लोगो से मदद की गुहार लगाती रही लेकिन वहां मौजूद लोग महिला की मदद करने की बजाय मूक दर्शक बने देखते इस दृश्य को देखते रहे , हालांकि इस दौरान वहां मौजुद एक शख्स ने इस घटना क्रम का पूरा वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब सोसल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। महिला की शिकायत पर महिला पर महिला के साथ मारपीट करने वाले शख्स भगवान सिह के खिलाफ 355,323,294,606 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Hero Splendor Plus: का 2022 मॉडल मिल रहा है सिर्फ 10 हजार में, जाने कैसे ख़रीदे

TATA Ace EV: Electric अवतार में आ रहा है ‘छोटा हाथी’, मार्केट में आते ही छा जाएगा

ऐसी मॉडिफाइड Toyota Fortuner आपने कभी नहीं देखी होगी, जोरदार फीचर्स से लैस SUV

पिता ने बेटी को भेजी लड़के की फोटो लड़की ने बदल दी ‘दूल्हे राजा’ की किस्मत, वायरल हुई WhatsApp Chat

बच्चे ने किया दिल छू लेने वाला काम, तपती गर्मी में सड़क पर सामान बेच रहे थे लोग,Video देख आप भी कहेंगे क्या बात…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments