MP News:मध्यप्रदेश के भेल इलाके में स्थित महात्मा गांधी चौराहे पर राजधानी भोपाल में 8 जनवरी से चल रहा आंदोलन हुआ खत्म, करणी सेना के आगे झुकी सरकार पिछले चार दिनों से अपनी माँगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं,करणी सेना ने 21 सूत्री मांगों के साथ भूख हड़ताल जारी की हैं आंदोलन पर बैठे करणी सेना के प्रमुख की तबियत अचानक बिगड़ी

बुधवार रात को खत्म हुआ आंदोलन
MP News:मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले चार दिनों से जारी करणी सेना का आंदोलन परसो रात को खत्म हो गया। प्रदेश के गृह मंत्री के कहने पर संगठन के अनशनकारी नेताओं ने जूस पीकर आंदोलन को किया खत्म इससे पहले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी ने कहा की आंदोलनकारियों को मना लिया जाएगा। मिश्रा ने कहा था कि करणी सेना केलोगो को हम मना लेंगे वे सभी कार्यकर्ता हमारे ही लोग हैं
राजपूत समाज के लोग करणी सेना के लिए खाद्य सामग्री व अन्य संसाधन मुहैया करा रहे
MP News:बुधवार को भोपाल के भेल क्षेत्र में जंबूरी मैदान से निकलकर प्रदर्शनकारी महात्मा गांधी चौराहे पर पहुंच गए थे। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के कहने पर प्रदर्शनकारियों को चाय-नाश्ते के साथ भोजन की व्यवस्था भी की जा रही थी। भोपाल से सटे ग्रामीण क्षेत्रों से राजपूत समाज के लोगभी क्र रहे मदद
MP News:करणी सेना के आगे झुकी सरकार भोपाल में 8 जनवरी से चल रहा आंदोलन हुआ खत्म

निवेदन करने पर मान गए करणी सेना के लोग
MP News:प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को की करणी सेना वाले सभी हमारे अपने ही है,कोई गैर नहीं। हम सब आपस में भाई-भाई हैं, कोई बैर नहीं है। हम बड़े सादगी पूर्वक तरीके से शांत वातावरण में चर्चा करेंगे, आग्रह करेंगे, था निवेदन करेंगे की वे सभी लोग मन जाये
प्रदर्शन से रुक गया आवागमन
MP News:करणी सेना के आंदोलन के कारन भेल क्षेत्र में कालीबाड़ी के सामने महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी की और जाने वाली सड़क पर यातायात स्थगित हो गया है, प्रतिदिन 50 हजार से अधिक लोगों को आने जाने में करना पद रहा दिक्कतों का सामना। लोगो को पैदल चलकर जाना पद रहा है
आरक्षण वापस इन 21 सूत्रीयमानगो को लेकर कर रहे थे धरना प्रदर्शन
MP News:राजधानी में करणी सेना के सदस्य आठ जनवरी से 21 सूत्रीय मांगों को लेकर भेल क्षेत्र में धरना प्रदर्शन कर रहे थे। करणी सेना के प्रदेश प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर के अन्य पदाधिकारी भी अनशन पर बैठे थे। इनकी मुख्य मांग एसटी-एसी एक्ट में बदलाव को लेकर थी तथा जातिगत आरक्षण खत्म करने की थी मांग