सर्वजन न्याय मंच की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष है प्रिया तिवारी ,राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद द्विवेदी ने दी बधाई

MP News: रविवार 30 अक्टूबर को झाँसी के दीनदयाल सभागार मंच पर मिस मिस्टर और किड्स इंडिया किंग क्वीन 2022 के ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया। कम्पटीशन के लिए आई युवतियों की रेंप पर खूबसूरती देखते ही बन रही थी। इसमें मिस बुंदेलखंड का ताज भोपाल की प्रिया तिवारी (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष युवा मंच सर्वजन न्याय मंच) के सिर सजा।
प्रिया तिवारी अपने आप में प्रतिभा की धनी है।
प्रदेश, राष्ट्रीय एंव अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित हुई है
MP News: कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉं चन्द्रपाल सिंह यादव सांसद राज्यसभा, विशिष्ट अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शाम से शुरू हुआ इंडियन टेलेंट शो का ग्रांड फिनाले व मिस्टर व मिस बुंदेलखंड का शानदार आयोजन हुआ, जो देर रात तक चला।

MP News: इस दौरान रैम्प पर चल रही मिस बुंदेलखंड की प्रतिभागी युवतियों की खूबसूरती देखते ही बनी।
प्रतिभागियों ने निर्णायकों के सवालों के जवाब पूरी शालीनता के साथ देकर दिल जीत लिया।
-मिस बुंदेलखंड की रनर अप रंजना तिवारी रहीं, जबकि तीसरे नंबर पर आभा शर्मा और चौथे नंबर पर हिमांगी भोजवानी रहीं।
निर्णायकों में नेहा तिवारी,हरीश दत्त, संदीप राय, उषा सचान आदि रही।
इस दौरान एसके अकादमी ऑफ आर्ट सोसायटी के डायरेक्टर समीर खान भी मौके पर मौजूद रहे।
