MP News: सीएम पत्नी संघ पहुंचते ही मां देवी के दर्शन करने के उपरांत पूजा अर्चना की देश में खुशहाली के लिए मां से आशीर्वाद मांगा
सतना प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज पत्नी साधना सिंह के साथ त्रिकूट पर्वत में स्थित मां शारदा देवी के दर्शन के लिए मैहर पहुंचे यहां कल रोपवे को भी दुल्हन की तरह फूल माला से सजाया गया था

MP News:मंदिर इसी में सवार होकर सीएम पत्नी संघ पहुंचते ही मां देवी के दर्शन करने के उपरांत पूजा अर्चना की देश में खुशहाली के लिए मां से आशीर्वाद मांगा इसके बाद वह सतना गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होने सतना पहुंचे

MP News:आपको बता दें कि सीएम शिवराज सतना में आयोजित चार दिवसीय गौरव दिवस में पहुंचे थे और जिले में 400 करोड़ से अधिक निर्माण कार्यों के शिलान्यास भूमि पूजन किया।
आपको बता दें कि सतना गौरव दिवस पर चार दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए थे जिसमें देश के बड़े कवि मनोज मुंतशिर सहित कई लोगों ने हिस्सा लिया आज कार्यक्रम का आखिरी दिन था
MP News: एमपी CM शिवराज पत्नी साधना सिंह के साथ मां शारदा देवी के दर्शन के लिए मैहर पहुंचे

MP News:इसमें सीएम पहुंचकर कई समाजसेवियों को सम्मानित किया एवं कहा कि सतना का विकास जोरों से हो रहा है केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के साथ-साथ सतना नगर विकास की इबारत लिखेगा।