MP News : फिल्म विजयानन्द ऋषिका शर्मा द्वारा निर्देशित की गई है और फ़िल्म में वीआरएल ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी विजय संकेश्वर के जीवन पर आधारित फिल्म है
फिल्मों के जरिए अपनी ज़िंदगी रुपहले पर्दे के जरिए आम आदमी तक पहुचाने का एक माध्यम फ़िल्म बनता जा रहा है और इसी ट्रेन्ड को सामने रखते हुए निर्माता आनंद संकेश्वर ने एक बायोपिक तैयार करते हो उसको फिल्म विजय आनंद का नाम दिया है
MP News : फिल्म विजय नंद के प्रमोशन के लिए फिल्म की पूरी यूनिट जिसमें मित्रता अभिनेता निहाल आर श्री पहलाद और भरत बोपन्ना इंदौर पहुंचे फिल्म को लेकर निर्माता और कलाकारों ने फिर विजयानंद को लेकर उसकी कहानी और वाइफ के बारे में मीडिया से बात की…
फिल्म विजयानन्द ऋषिका शर्मा द्वारा निर्देशित की गई है और फ़िल्म में वीआरएल ग्रुप ऑफ कंपनीज के एमडी विजय संकेश्वर के जीवन पर आधारित फिल्म है इस फिल्म में मुख्य अभिनेता निहाल आर बेहतरीन किरदार में नजर आएंगे
कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री कई शैलियों पर आधारित इस अलग रोमांचक विषय पर फिल्म बनाने के लिए जानी जाती है विजय नंद जैसी फिल्म के जुड़ने से यह श्रंखला और बेहतर और रोमांचक हो गई है
MP News : आपको बता दें कि कन्नड़ फिल्म विजय आनंद 9 दिसंबर को हिंदी तमिल तेलुगू और मलयालम सहित 5 भाषाओं में दर्शकों के लिए रिलीज होने वाली है दरअसल फिल्म की कहानी विजय संकेश्वर को एक छोटी सी शुरुआत से लेकर देश के सबसे बड़े कमर्शियल ग्रुप के मालिक बनने तक उनकी शानदार यात्रा के लिए जाना जाता है वह कर्नाटक में एक प्रमुख समाचार पत्र और एक समाचार चैनल के मालिक भी हैं…
MP News : फिल्म विजय नंद के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे कई फिल्मी सितारे

MP News : अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इंदौर पहुंचे निर्माता और फिल्म के कलाकारों ने फिल्म को लेकर अब तक की पूरी कहानी और फिल्म से उम्मीद को लेकर अपने-अपने किरदार भी मीडिया के सामने रखें….