MP News: पचमढ़ी में महाशिवरात्रि पर लगने वाला महादेव मेला 8Feb से होगा शुरू,जाने कब तक रहेगी चहल-पहल मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में प्रसिद्ध महादेव मेला शिवरात्रि पर जल्द होगा शुरू जिसमे भरी मात्रा में चहल पहल देखने को मिलेगी,8 फरवरी से 19 फरवरी तक चलते वाला यह महादेव मेला! मेले से पूर्व रविवार को कलेक्टर और एसपी ने मेला मार्ग का चौरागढ़ मंदिर तक पैदल निरीक्षण कर अधिकारी व कर्मचारियों को व्यवस्थाएं अपडेट करने के लिए निर्देशित किया है!

MP News:कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के आवागमन को देखते हुए चौरागढ़ मंदिर तक पहुंचने वाले पुराने रास्ते को भी इस साल अपडेट करा दिया है। भीड़ बढ़ने पर वन वे आवागमन कर इस रास्ते का उपयोग किया जाएगा। एसडीएम नितिन टाले ने बताया कि साफ पानी की सप्लाई को दुर्गम मार्ग तक आगे एक्सटेंड किया गया है।
MP News:वहीं पर्याप्त मात्रा में टॉयलेट का प्रबंध मेला रोड पर कराया गया है। कई स्थानों पर अव्यवस्थित रास्तों को ठीक करवा लिया गया है। साथ ही पचमढ़ी महादेव मंदिर नांदिया से लेकर चौरागढ़ मंदिर तक लाइट की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। ताकि 24 घंटे चलने वाले इस मेले में श्रद्धालुओं को आवागमन में आसानी रहे। निरीक्षण के दौरान एसपी डॉ. गुरु करण सिंह सहित पुलिस फॉरेस्ट, पीडब्ल्यूडी पीएचई, साड़ा सहित विभिन्न विभागों के प्रमुख साथ रहे।
342 पहाड़ी सीढियां चढ़, 4200फिट ऊंचाई पर बने चौरागढ पहुंचते है Shiv भक्त
उज्जैन और ओंकारेश्वर शिव मंदिरों के बाद पचमढ़ी महादेव का श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व है। 42 फीट ऊंचाई पर बने चौरागढ़ मंदिर की दूरी तय करने के लिए पहाड़ियों को काटकर बड़ी-बड़ी सीढ़ियां बनाई गई है। जिनकी संख्या लगभग 342 है, इन तीनों में रास्तों को पार कर आस्था के त्रिशूल लेकर शिवभक्त लाखों की संख्या में चौरागढ़ मंदिर पहुंचेंगे।

पिपरिया से 54 किमी दूरी पर है पचमढ़ी
MP News:पिपरिया Railway Station से पचमढ़ी टैक्सी बस के जरिए पहुंचते हैं। पिपरिया से पचमढ़ी की दूरी करीब 54 किलोमीटर है। नागपुर छिंदवाड़ा से सड़क मार्ग है और वाया मटकुली होकर श्रद्धालु पचमढ़ी पहुंचे है। ऐसे ही कुछ लगता है हमारे मध्यप्रदेश के पचमढ़ी का महादेव मेला!