Tuesday, March 28, 2023
Homeमध्यप्रदेशMP News: एमपी में BJP नेता के पुत्र समेत 48 लोगों किया...

MP News: एमपी में BJP नेता के पुत्र समेत 48 लोगों किया एक साल के लिए बदर 5 जिला में प्रवेश पर लगाई रोक

जिला बदर किये गए आरोपियों में भाजपा नेता मधु पटेल का पुत्र पवन पटेल भी शामिल है ।

MP News:तलाम कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने आज एक बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर ने एक सात 48 आपराधिक गतिविधियों में संलग्न बदमाशो को एक साल के लिए जिला बदर करने के आदेश जारी किए।

MP News:कलेक्टर ने जिले में लोक शांति बनाए रखने, आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, आपराधिक कृत्यों को रोकने, हिंसक गतिविधियों को हतोत्साहित करने की दृष्टि से जिले के 48 आरोपियो को जिला बदर कर दिया हैं। सभी आरोपियो को 24 घंटे के भीतर रतलाम छोडने और आगामी एक वर्ष तक रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं समीपवर्ती जिले उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ तथा मंदसौर की राजस्व सीमाओं से बाहर रहने के निर्देश दिए हैं।जिला बदर किये गए आरोपियों में भाजपा नेता मधु पटेल का पुत्र पवन पटेल भी शामिल है ।

रलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने जिन व्यक्तियों को जिला बदर किया गया है वे निम्नानुसार है –

MP News:चिंटू उर्फ चेतन निवासी लोहार रोड, सोनू राठौड निवासी गौशाला रोड, रणजीतसिंह राठौर निवासी कालिका माता मंदिर के पास, राजकुमा भाभर निवासी ग्राम भीलखेडी, जावेद खान पठान निवासी शैरानीपुरा, खाजू फकीर निवासी फकीर मोहल्ला आलोट, फजलू उर्फ अली हसनन निवासी ग्राम हसनपालिया, मुकेश कटारा निवासी ग्राम केसरपुरा, राज उर्फ राजवीर गोसर निवासी आरपीएफ कालोनी रतलाम, प्रकाश गायरी निवासी ग्राम बडावदी, इमरान खान निवासी ग्राम चिकलाना, गुड्डू उर्फ इकबार खान पठान निवासी हाथीखाना जावरा, अजय उर्फ अज्जु बरगुंडा निवासी बरगुंडों का वास, हंसराजसिंह उर्फ हनी राठौर निवासी ग्राम गोठडा, युनूस पठान निवासी ग्रामा परवलिया, अब्बु उर्फ अबरा मेवाती निवासी ग्राम नागेश्वरर रोड मेवातीपुरा आलोट शामिल हैं।

MP News: एमपी में BJP नेता के पुत्र समेत 48 लोगों किया एक साल के लिए बदर 5 जिला में प्रवेश पर लगाई रोक

MP News
photo by google

MP News:इसी तरह बालाराम कुमावत निवासी ग्राम जडवासा, जीवन खरा निवासी ग्राम सकरावदा, शुभम् पोरवाल निवासी सैनिक कालोनी रतलाम, मोहसीन उर्फ मोसीन लखेरा निवासी खजूरी देवडा आलोट, समीर पिता मेहमूद शैख निवासी खुदवाडी मोहल्ला आलोट, कृष्णपालसिंह राजपूत निवासी ग्राम कालूखेडा, मोईन खान निवासी ग्राम उमटपालिया, अमजद उर्फ डकैत निवासी अशोक नगर रतलाम,

माजिद खान निवासी ग्राम चिकलाना, सोनू पति सुभाष निवासी कायस्थ मोहल्ला आलोट, विशाल ब्राह्मण निवासी ग्राम भीम आलोट, लालसिंह राजपूत निवासी ग्राम दूधिया आलोट, मदनसिंह देवडा निवासी ग्राम खजूरी देवडा आलोट, सलमान पठान निवासी ग्राम कोठडी थाना अरनोद हालमुकाम जावरा, मोहित उर्फ बाबू पडियार निवासी खटीक मोहल्ला रतलाम, दीपक चौहान निवरासी रुण्डी डेरा ढोढर शामिल हैं।

MP News:इसी तरह पवन परमार निवासी ज्योति नगर रतलाम, इरफान निवासी मोमिनपुरा रतलाम, मुकेश नाथ ग्राम जेठाना कालूखेडा, दिनेश उर्फ गजक कोठारी निवासी सिलावटों का वास रतलाम, पवन टांक निवासी हरिरजन बस्ती लक्कडपीठा रतलाम, पंकज पाटीदार निवासी ग्राम शेरपुर पिपलौदा, छोटू उर्फ वाजिद मेवाती निवासी हनुमान रुण्डी रतलाम, आकाश गवली निवासी गवली मोहल्ला रतलाम,

इरफान उर्फ पिस्टल निवासी हरमाला रोड रतलाम, नारायण बलाई निवासी ग्राम बरखेडाखुर्द, रणजीतसिंह उर्फ टमा निवासी ग्राम नयापुरा, संतोष मचार निवासी ग्राम पाटडी रामपुरिया, रणसिंह सोंधिया निवासी ग्राम भोजाखेडी आलोट, इसरार उर्फ उकडी निवासी कसाई मण्डी शैरानीपुरा रतलाम, पवन पटेल ( भाजपा नेता पुत्र) निवासी पटेल कालोनी रतलाम तथा राजू कंजर ग्राम उखेडिया शामिल हैं।

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments