MP News: खुशखबर मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के वेतन में होंगी वृद्धि मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। दरअसल सरकार की ओर से कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। जिसके तहत ये कहा जा रहा है कि जल्द ही कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होने वाली है।
MP News: MP Employee Salary Incrementमध्यप्रदेश के स्थायी और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सरकार खुशखबरी लेकर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट से जीत चुके करीब 20 हजार कर्मचारियों को सातवां वेतन मिल सकता है। इसके लिए वित्त विभाग ने 19 जनवरी को नर्मदा घाटी विकास, जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की एक बैठक बुलाई है।

सातवें वेतनमान को लेकर बुलाई गई अहम बैठक
MP News:सातवें वेतनमान को लेकर बुलाई गई अहम बैठक इस बैठक में न्यायालय से जीतकर आने वाले कर्मचारियों की संख्या, उनको सातवें वेतनमान का लाभ देने पर सरकारी खजाने पर आने वाले आर्थिक भार पर विस्तार से चर्चा होगी। बता दें कि इन चारों विभाग के स्थायी और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों ने सातवें वेतनमान को लेकर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। इनमें से ज्यादातर के मामलों में विभिन्न न्यायालयों ने सरकार को सातवें वेतनमान का लाभ देने के निर्देश दिए हैं। इन मामलों पर विचार के लिए बैठक बुलाई गई है।
कर्मचारियों को अब मिलेंगे वेतन में इतना लाभ
MP News:कर्मचारियों को अब मिलेंगे वेतन में इतना लाभ बैठक में न्यायालयों में इस संबंध में विचाराधीन प्रकरणों पर भी चर्चा की जाएगी। यदि सरकार सातवें वेतनमान का लाभ देने का निर्णय लेती है तो 15,500 रुपये वेतन पाने वाले अकुशल, 17,500 रुपये पाने वाले अर्द्धकुशल और 19,500 रुपये पाने वाले कर्मियों को चार से 5000 रुपये महीने का लाभ मिलेगा।
MP News:मध्यप्रदेश के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अपडेट

दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हुए नाराज़ सरकार के पास नहीं हैं कोई भी योजना
MP News:दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हुए नाराज़ सरकार के पास नहीं हैं कोई भी योजना सभी विभागों में स्थायीकर्मी और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी हैं, लेकिन सरकार सिर्फ न्यायालय से जीते कर्मचारियों के बारे में सोच रही है। इससे कर्मचारी नाराज हैं।कर्मचारियों का कहना है कि सरकार को सभी को समान रूप से लाभ देना चाहिए। इसे लेकर मध्यप्रदेश के कर्मचारी मंत्र के अध्यक्ष अशोक पाण्डेय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को ज्ञापन सौंपा है।