MP News: मध्यप्रदेश में गैस पाइपलाइन में लगी आग,लोग आग के चपेट में आये

0
76
photo by google

MP News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में लगी गैस पाइपलाइन में आग,लोग आये आग के चपेट में। मध्यप्रदेश के शिवपुरी भयानक हादसा हुआ। एक घर में थिंक गैस पाइपलाइन में आग लग गई। इसके बाद घर में तेज धमाका हुआ। हादसे में घर में मौजूद 4 लोगों के अलावा दो अन्य लोग बुरी तरह झुलस गए। धमाका इतना तेज था कि घर के बाहर खड़ी गाड़ियों भी दूर जा गिरी। दूर से ही तेज लपटें दिखाई दे रही थी। हादसा बुधवार रात 7.30 बजे फतेहपुर टॉकीज रोड पर हुआ। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुटी है। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

MP News: ब्लास्ट के बाद घर में तेज आग भड़क गई। घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भेजा गया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। आग भड़कने के बाद बिजली बंद की गई थी।

MP News

फतेहपुर टॉकीज रोड पर हुआ हादसा
MP News: गैस पाइपलाइन में लगी आग, धमाके में 6 लोग झुलसे –
फतेहपुर टॉकीज रोड पर बुधवार शाम को पहले सड़क किनारे नाली से आग की लपटें उठतीं दिखाई दी। कुछ देर बाद ही वहां एक मकान में विस्फोटे होते ही आग लग गई। इसमें एक ही परिवार के 4 लोग चपेट में आ गए। दो लोगों की हालत नाजुक है। आग लगने का कारण तलाशने थिंक गैस कंपनी की टीम के अलावा नगर पालिका सीएमओ भी अपनी टीम के साथ जुट गए हैं।

पंचायत सचिव के निवास में लगी आग
MP News: गैस पाइपलाइन में लीकेज से भयंकर आग दो घंटे बाद बुझी सैकड़ों घर कराए गए खाली – Fierce fire caused by leakage in Torrent gas
जिस घर में यह धमाका हुआ वो पंचायत सचिव राघवेंद्र लोधी का है। उनके घर के नीचे नाली में सबसे पहले आग भड़की।

यह भी पढ़े Bollywod: बच्चन परिवार के सदस्य ने दुनिया को कहा अलविदा,देखे कौन है यह हस्ती

MP News: मध्यप्रदेश में गैस पाइपलाइन में लगी आग,लोग आग के चपेट में आये

MP News: आग को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई थी। लोग उसे थिंक गैस की पाइप लाइन में आग लगना मान रहे थे। अभी लोग कुछ समझ भी नहीं पाए थे कि अचानक घर के ऊपरी हिस्से में तेज धमाका हुआ। इसके बाद आग की लपटें उठने लगीं। आग देखकर कुछ स्थानीय लोगों ने फायर बिग्रेड को सूचना दी।

आग लगने से जानिए बचाव के क्या हैं उपाय?
MP News: गैस पाइपलाइन में लीकेज से भयंकर आग दो घंटे बाद बुझी सैकड़ों घर कराए गए खाली – Fierce fire caused by leakage in Torrent gas
कुकिंग गैस सिलेंडर में लीकेज या फिर स्विच में खराबी होने से अगलगी की आशंका रहती है। आग लगने पर आपातकाल स्थिति में आपको पैनिक होने की जरूरत नहीं है।मकान, दुकान, अस्पताल, फैक्ट्री, अस्पताल या किसी वाहन में आग लगने पर तुरंत फायर ब्रिगेड की सेवा के लिए 101 नंबर पर संपर्क करें। साथ ही आग खुद से आग पर काबू पाने का प्रयास भी शुरू कर दें। आग से लड़ने के साधन में पानी से भरी हुई बाल्टी, रेत की बोरियां, सीढ़ियां, कंबल और अग्नि शमन सिलेंडर का उपयोग किया जा सकता है।

MP News

घटना के सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम गांव पहुंची थी। अब स्थिति सामान्य है। वहीं, जिले के एसपी और कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है।

MP News: रेत, मिट्टी या बाल्टी से पानी आग के ऊपर डालकर आग को फैलने से रोका जा सकता है।फैक्ट्री या मिल में आग लगने पर बिजली का मेन स्विच फौरन ऑफ कर दें।किसी व्यक्ति के कपड़ों में अगर आग लग जाए तो उसे तौलिया से बुझाएं।कपड़ों में आग लगे हुए व्यक्ति को जमीन पर लिटाने का प्रयास करें।फिर जले हुए भाग पर ठंडा पानी डालें। इस दौरान ख्याल रखें कि जले हिस्से पर चिपकी हुई किसी चीज को हाथ से न हटाएं।रोगी को कंबल में लपेट कर 102 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाने की कोशिश करें।

MP News: जैसे ही दूसरी ओर की आग को बुझाया, इसके बाद राघवेंद्र लोधी के घर में रखे सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। बताया जा रहा है कि यहां पर गैस पाइप सप्लाई थिंक गैस की लाइन भी है। हादसे में पांच लोग झुलस गए हैं। तीन की हालत गंभीर है, जिन्हें दूसरे जगह शिफ्ट करने की तैयारी है।

Mouni Roy ने कातिलाना अदाओं से चलाया जादू, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here