MP News:एएसपी राजेश दंडौतिया ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध नामजद एफआइआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।
सहारा इंडिया ग्रुप की अलग-अलग स्कीम में मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये कंपनी में निवेश करा कर धोखाधड़ी करने के मामले में सहारा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन, सहारा क्रेडिट सोसाइटी के अध्यक्ष और अन्य लोगों पर ग्वालियर क्राइम ब्रांच थाने में केस दर्ज किया गया है। एक महिला फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया है।

MP News:ग्वालियर में हरिशंकर पुरम इलाके में रहने वाली संगीता अग्रवाल की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने सहारा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत राय सहारा पर पुलिस ने एक और एफआइआर दर्ज की है।
सुब्रत राय सहारा के अलावा एफआईआर में सहारा क्रेडिट सोसायटी के अध्यक्ष ओपी श्रीवास्तव, सहारा इंडिया ग्रुप के डायरेक्टर सुधीर कुमार श्रीवास्तव, करुणेश अवस्थी, टेरिटरी प्रबंधक वीके श्रीवास्तव, एरिया मैनेजर देवेंद्र सक्सेना के नाम भी शामिल हैं।
MP News:इन पर आरोप है कि सहारा इंडिया ग्रुप की अलग-अलग स्कीम में मोटे मुनाफे का लालच देकर लाखों रुपये कंपनी में निवेश कराए गए, इसके बाद जब पॉलिसी की तय समय सीमा पूरी हो गई तो रकम वापस नहीं की गई, उसे हड़प लिया गया।
MP News: एमपी में सहारा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन सहित कई लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के मामले केस दर्ज

एएसपी राजेश दंडौतिया ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध नामजद एफआइआर दर्ज किए जाने की पुष्टि की है।