MP News: भोपाल के पूर्व बीजेपी विधायक रमेश शर्मा का हार्ट अटैक से निधन, सीने में दर्द की शिकायत. रमेश शर्मा की मौत भाजपा के दिग्गज नेताओं में शुमार पूर्व विधायक रमेश शर्मा का बुधवार रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. रमेश शर्मा बीती देर रात एक शादी समारोह से घर लौट रहा था. देर रात करीब 2 बजे उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई और कुछ देर बाद ही उनकी मौत हो गई।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया
MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रमेश शर्मा के निधन पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने पूर्व विधायक के निधन को निजी क्षति बताया है। सीएम ने ट्विटर पर अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, “आदरणीय रमेश शर्मा जी “गुट्टू भैया” छात्र राजनीति के युग के एक प्रमुख सहयोगी थे।

MP News: इतने सरल, सहृदय, नेक और आत्मीयता से भरे गुट्टू भैया का निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति है। आपका जाना भोपाल के सार्वजनिक जीवन में एक शून्य पैदा कर देगा। ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें और परिजनों को इस गहरे दुख को सहने की शक्ति दें।
MP News: Ramesh Sharma Pasees Away प्रदेश के सियासी गलियारे से दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि पूर्व विधायक बीजेपी नेता रमेश शर्मा गुट्टू भैया का बीती रात करीब 2 बजे निधन हो गया। बताया जा रहा है कि उनका निधन हार्ट अटैक आने के चलते हुआ है। रमेश शर्मा कल एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे और वहां से लौटने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया। गुट्टू भैया के निधन पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है।
New Bajaj Pulsar N250: R15 को पछाड़ने आई बजाज पल्सर बाइक जाने फीचर्स और कीमत
Mp News: शादी घर लौटते वक्त पूर्व विधायक रमेश शर्मा बीती रात हार्ट अटैक से मौत,पढ़े पूरी डिटेल
71750 former mla ramesh sharma died of heart attack
MP News: कांग्रेस के गढ़ भोपाल उत्तर विधानसभा में विजय पताका फहराने वाले पूर्व विधायक रमेश शर्मा ‘गुट्टू भैया’ का बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और संगठन के महासचिव हितानंद ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी. पूर्व विधायक रमेश शर्मा का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
तबीयत खराब होने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए
MP News: बता दें, बीजेपी के पूर्व विधायक रमेश शर्मा उर्फ गुट्टू भैया बीती रात एक कार्यक्रम से घर लौटे, तभी 2 बजे उनकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसने अंतिम सांस ली। उनका कहना है कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

गुट्टू भैया के घर पहुंचे सीएम
MP News: इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पूर्व विधायक रमेश शर्मा उर्फ गुट्टू भैया के आवास पहुंचे. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनके पार्थिव शरीर का दौरा किया। सीएम ने गुट्टू भइया को श्रद्धांजलि देकर परिजनों को सांत्वना दी। वहीं, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग व पूर्व महापौर आलोक शर्मा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
MP News: Ramesh Sharma Pasees Away सीएम शिवराज ने गुड्डू भैया को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा है कि आदरणीय रमेश शर्मा जी “गुट्टू भैया” छात्र राजनीति के जमाने के वरिष्ठ साथी थे। ऐसे सरल, सहृदय, नेक और आत्मीयता से भरे गुट्टू भैया का चले जाना, मेरी व्यक्तिगत क्षति है। आपका जाना भोपाल के सार्वजनिक जीवन में एक सूनापन छोड़ जायेगा। ईश्वर अपने श्रीचरणों में आपको स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति दें। ।।ॐ शांति।।