Thursday, June 8, 2023
Homeमध्यप्रदेशMP News: मंदसौर के Collector Cyber अपराध का हुए शिकार, व्हाट्सएप पर...

MP News: मंदसौर के Collector Cyber अपराध का हुए शिकार, व्हाट्सएप पर कलेक्टर के नाम पर मैसेज करके मांगे गए पैसे

मंदसौर के Collector Cyberअपराध का हुए शिकार, व्हाट्सएप पर कलेक्टर के नाम पर मैसेज करके मांगे गए पैसे

DM के नाम से व्हाट्सएप पर फेक आईडी बनाकर मांगे रुपए

जिले के अधिकारियों से की गई 25 हजार रुपयों की मांग

DM ने मामले में एसपी को पत्र लिखकर कार्यवाही के दिए निर्देश

Mandsaur Crime News: ठगों के हौसले बुलंद, कलेक्टर के नाम पर अधिकारियों से कर  रहे वसूली, अब कार्रवाई के निर्देश हुए जारी
Collector Cyber

नकली आईडी बनाकर रुपए ऐंठने की कोशिश करने वाले Collector Cyber ठगो की नजर अब अधिकारियों पर भी पड़ने लगी है। मंदसौर कलेक्टर के नाम से ठगी करने की कोशिश की गई है। जिनके नाम से फर्जी व्हाट्सएप अकाउंट बनाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने कुछ अधिकारियों से रुपयों की मांग की है। हालंकि कोई अभी अधिकारी साइबर ठगी का शिकार नही हुआ है। फिलहाल मंदसौर डीएम ने एसपी को पत्र लिखकर पूरे मामले में जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए है।

मंदसौर कलेक्टर गौतम सिंह के नाम से कुछ अधिकारियों को व्हाट्सएप पर मैसेज कर रुपयों की मांग की गई है। जिस पर मंदसौर डीएम ने एसपी को पत्र लिखकर पूरे मामले में जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश दिए है। पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब मंदसौर डीएम निर्वाचन को लेकर कलेक्टोरेट में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। इस बीच अज्ञात आरोपी ने एक अधिकारी को रुपयों की मांग करते हुए व्हाट्सएप कॉल भी किया। तभी संबंधित अधिकारी ने इसकी जानकारी कलेक्टर को दी। बैठक के दौरान कुछ अन्य अधिकारियों ने भी इसका खुलासा किया। जिस पर तत्काल डीएम ने एक्शन लेते हुए एसपी को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है । बताया जा रहा है की, आरोपी ने जिस नंबर से व्हाट्सएप पर बिजनेस अकाउंट बनाया है। उसमें मंदसौर डीएम गौतम सिंह की फोटो भी लगाई हुई है। डीएम ने बताया की अज्ञात व्यक्ति ने उनके मीटिंग में होने का हवाला देते हुए अर्जेंट 25 हजार रुपयों की मांग की थी। आरोपी ने जिनसे रुपयों की मांग की है उन्हे रुपए डालने के लिए मोहित शर्मा के नाम की बैंक डिटेल्स भी भेजी हुई है।

लड़कियां अकेले में Google पर करती हैं ये 5 चीजें सबसे ज्यादा Search, दूसरा नंबर वाला जानकर आ जाएगी हंसी

Xiaomi AC Launched – Xiaomi का नया AC आया 30 सेकंड में घर को COOL करें, बिजली बचाएं

 Vastu Tips -घर पर इस तरीके से रखें क्रिस्टल का कछुआ, अपार धन-दौलत

10 तोला सोना लेकर चूहा ‘फरार’, पुलिस ने चूहे के चंगुल से 10 तोला सोना किया जब्त

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments