MP News : इंदौर में रीवा शहर शारदा पुरम में रहने वाली एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है और एक सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें वह अपने प्रेमी रीवा में पदस्थ ट्रेजरी के असिस्टेंट कमिश्नर पुष्कर नाथ पटेल को जिम्मेदार बताया है इंदौर की भंवरकुआं पुलिस ने आरोपी को रीवा से गिरफ्तार कर लिया है मृतक छात्रा रीवा की रहने वाली है एवं इंदौर में रहकर संघ लोक सेवा आयोग UPPSC की तैयारी कर रही थी

जानकारी मुताबिक रीवा निवासी 27 वर्षीय छात्रा इंदौर के अहिल्यापुरी में रहकर UPPSC की तैयारी कर रही थी जिसने पिछले मंगलवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है आरोप है कि असिस्टेंट कमिश्नर रीवा सांख्यिकी विभाग पुष्कर नाथ पटेल छात्रा का सीनियर था और उसने पीएससी की तैयारी करवाने के बहाने छात्रा से नजदीकियां बढ़ाई और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक शोषण किया।
आपको बता देगी मृतक छात्रा के पिता सेना में पदस्थ थे लेकिन 2013 में उनका निधन हो गया था जबकि भाई प्रयागराज में किसी बड़ी आईटी कंपनी में कार्यरत है। जो मृतक को यूपीएससी की तैयारी करवा रहा था कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें प्यार में धोखे का जिक्र छात्रा ने किया था जिसमें उसने बॉयफ्रेंड का जिक्र किया है जिसके चलते वह जान दे रही है जबकि अपने भाई को माफ करने की बात कह कर आत्मघाती कदम उठा लिया था।
भवर कुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि वह भंवरकुआं क्षेत्र में किराए पर कमरा लेकर रह रही थी। सुबह उसकी सहेली उसे कॉल कर रही थी लेकिन वह कॉल रिसीव नहीं किया इसके बाद दोपहर में सहेली घर पहुंच गई और खिड़की से झांक कर देखा तो फंदे पर लटक लटक रही थी। मौके से एक सुसाइड नोट मिला था जिसके आधार पर आरोपी हरिवंश कि विभाग में पदस्थ असिस्टेंट कमिश्नर पुष्कर नाथ पटेल को गिरफ्तार करके इंदौर ले गई है।
Xiaomi AC Launched – Xiaomi का नया AC आया 30 सेकंड में घर को COOL करें, बिजली बचाएं
Vastu Tips -घर पर इस तरीके से रखें क्रिस्टल का कछुआ, अपार धन-दौलत
10 तोला सोना लेकर चूहा ‘फरार’, पुलिस ने चूहे के चंगुल से 10 तोला सोना किया जब्त