Wednesday, May 31, 2023
HomeऑटोमोबाइलWhatsApp Groups किएटर्स की बल्ले-बल्ले, अब एक ग्रुप में जोड़ पाएंगे 512...

WhatsApp Groups किएटर्स की बल्ले-बल्ले, अब एक ग्रुप में जोड़ पाएंगे 512 सदस्य

WhatsApp Groups किएटर्स की बल्ले-बल्ले, अब एक ग्रुप में जोड़ पाएंगे 512 सदस्य

WhatsApp Groups स्मार्टफोन का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप हैं। जो तेजी से पॉपुलर हुआ हैं। वॉट्सएप ऐसा ऐप है जिसे शायद ही कोई इस्तेमाल न करता हो। वॉट्सएप पर ढेर सारे यूजर्स ग्रुप तैयार करके अपने चहेतों के साथ चैट करते हैं व देश-दुनिया की तमाम बड़ी जानकारी एक-दूसरे से शेयर करते हैं। लेकिन अब तक दिक्कत यह थी कि इन गु्रप में एडमिन महज 256 मेम्बर को ही ऐड कर पाते थे। लेकिन अब वॉट्सएप गु्रप किएटर्स व एडमिन को एक शानदार सुविधा देने जा रहा हैं। सुविधा यह है कि अब 256 की बजाय सीधे डबल मेम्बर एक गु्रप में जोड़े जा सकेंगे। यानी कि अब एक गु्रप में 512 मेम्बर तक जोड़े जा सकेंगे।

WhatsApp यूजर्स की बल्ले-बल्ले! अब Groups में जोड़ सकेंगे इतने लोगों को,  जानकर आप भी झूम उठेंगे » News Today Chhattisgarh
WhatsApp Groups

मई माह में हुई थी घोषणा

WhatsApp Groups मीडिया रिपोर्ट की माने तो वॉट्सएप ने गु्रप मेम्बरों की संख्या बढ़ाने की घोषणा मई माह में की थी। गु्रप चैट में 2जीबी की फाइल शेयर करना, मैसेज रिएक्शन व बहुत कुछ शामिल हैं। बताते चले कि एंड्रॉयड, आईओएस व डेस्कटॉप के लिए सभी यूजर्स के लिए रिएक्शन और 2जीबी फाइल शेयरिंग को रोल आउट कर दिया गया है। अब गु्रप चैट में यूजर्स 512 मेंम्बरों को ऐड कर सकेंगे।

कैसे चेक करें यह सुविधा

यदि वॉट्सएप की यह सुविधा को मिली या नहीं इस बात को आप जानना चाहते हैं तो सबसे पहले अपने वॉटसएप को अपडेट कर लें। इसके बाद एक ग्रुप क्रिएट करके 256 मेम्बरों से ज्यादा लोगों को एड करके चेक कर सकते हैं। यदि आपको यह सुविधा मिल गई होगी तो 256 ज्यादा मेम्बर आपके गु्रप में ऐड होने शुरू हो जाएंगें। रिपोर्ट की माने तो 512 मेम्बरों की सुविधा वॉट्सएप सभी यूजरों के लिए लेकर आया हैं। ऐसे में सभी को एकसाथ यह सुविधा मिल सकती हैं या फिर इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है।

https://anokhiaawaj.com/mms-video-of-girl-taking-bath-went-viral-see-how/

इन फीचर्स पर काम कर रहा वॉट्सएप

मीडिया रिपोर्ट की माने तो वॉट्सएप कई नए कमाल के फीचर्स पर काम कर रहा है। जिसकी टेस्टिंग जारी है। वॉट्सएप के नए फीचर्स मं मैसेज डिटेल, ऑथर का नाम, क्वाइटली एग्जिट, गु्रप व स्टेटस रिप्लाई, इंडिकेटर शामिल हैं। बता दें कि बीते दिनों वॉट्सएप ने एक गु्रप में 32 मेम्बर्स को जोड़ने के लिए एक नया अपडेट भी रोलआउट किया। सभी वॉट्सएप यूजर्स के लिए वॉट्सऐप मैसेज रिएक्शन भी रोलआउट किया है।

लड़कियां अकेले में Google पर करती हैं ये 5 चीजें सबसे ज्यादा Search, दूसरा नंबर वाला जानकर आ जाएगी हंसी

Xiaomi AC Launched – Xiaomi का नया AC आया 30 सेकंड में घर को COOL करें, बिजली बचाएं

 Vastu Tips -घर पर इस तरीके से रखें क्रिस्टल का कछुआ, अपार धन-दौलत

10 तोला सोना लेकर चूहा ‘फरार’, पुलिस ने चूहे के चंगुल से 10 तोला सोना किया जब्त

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments