Mp News: CM ने आशा कार्यकर्ता को दी बड़ी खुशखबरी घोषणा,जाने कितना इतना वेतन

0
39
photo by google

Mp News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज सरकार आम लोगों के साथ-साथ कार्यकर्ताओं पर भी मेहरबान हो रही है. इस साल चुनाव आने वाले हैं, जिसके पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई योजनाएं लागू कर रहे हैं. इसी बीच मुख्यमंत्री शिवराज ने एक और घोषणा की.

शव के लिए घंटों घूमते रहे मृतक के परिजन, अस्पताल प्रशासन पर लगे ये गंभीर आरोप आशा उषा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने की बड़ी घोषणा मुख्यमंत्री ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को अब 6000 रुपये का मानदेय मिलेगा. इतना ही नहीं,

Mp News

शनिवार को आशा, उषा कार्यकर्ताओं की महापंचायत सम्मेलन में सीएम ने घोषणा करते हुए कहा कि आशा और उषा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं का मानदेय 2 हजार से बढ़ाकर 6 हजार रुपए किया जाएगा। इसके अलावा उन्हें रिटायरमेंट पर 1 लाख रुपए की मदद भी मिलेगी। सीएम शिवराज की इस घोषणा के बाद प्रदेश की आशा और ऊषा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़े युवाओ के दिलो में खलबली मचाने TVS Raider को मुँह तोड़ जवाब देने आई Bajaj की Pulsar N160,जाने दमदार फीचर्स

सीएम ने मानदेय बढ़ाकर 6000 करने का निर्देश दिए।
Mp News: सीएम ने कहा कि मेरी बहन आपको प्रोत्साहन मिलता है और दूसरा जो हमने सम्मान राशि शुरू की है वह 2000 रुपये की सम्मान राशि है जो बहुत कम है. मैं इसे बढ़ाकर 6 हजार करने का निर्देश दे रहा हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि आशा वेतन का भुगतान एवं सत्यापन ब्लॉक स्तर पर आशा डायरी के आधार पर सहयोगियों के सत्यापन के बाद ही किया जाए। इसके लिए कोई न कोई समय सीमा तय की जानी चाहिए.

इसके लिए आवश्यक कार्यवाही की जाए। सीएम ने कहा कि एक बात आई आकस्मिक अवकाश की। वैसे हमारा काम ऐसा है कब हमारी जरूरत पड़ जाए लेकिन फिर भी मानवीयता के नाते हम ऐसी व्यवस्था बनाएं, इन्हें आकस्मिक अवकाश भी हर हालत में सुनिश्चित हो जाए।

Mp News

रिटायरमेंट के बाद 1 लाख रुपये का अतिरिक्त बीमा भी मिलेगा. आशा सुपरवाइजरों का मानदेय 13500 रु. वहीं आशा कार्यकर्ताओं की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से 62 वर्ष है।

Eye Flu Remedy: आई फ्लू’ को एक दिन में खत्म करने ये घरेलू उपाय, जानिए क्यों हो रहा Eye Flu

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here