MP News: CM ने 3 लाख जनसेवा मित्रो की बडी योजना का किया ऐलान,जाने क्या है योजना

0
36
photo by google

चुनावी वर्ष में मध्य प्रदेश में राजनीति जोरों पर हैं.सीएम लगातार योजनाओं का ऐलान कर रहें हैं. जहां लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दिन रात लगें हैं. इसी के चलते सीएम शिवराज ने जनसेवा मित्रों की तादाद में बढ़ोतरी करने का एलान किया है. स्वतंत्रता दिवस भाषण में सीएम ने कहाँ की मौजूद जनसेवा मित्र 4-5 पंचायतों के बीच एक की संख्या में हैं। लेकिन जल्दी ही इनकी तादाद इतनी कर दी जाएगी कि हर पचास परिवार पर एक जनसेवा मित्र काम कर सके।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रशासन और जनता के बीच सेतु का काम करने वाले ये जनसेवा मित्र हर आम इंसान तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि भविष्य में प्रदेश में इन जनसेवा मित्रों की संख्या 3 लाख से ज्यादा पहुंचेगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ये सरकारी नौकरी नहीं, लेकिन इससे जनता को सहायता पहुंचाने का सुकून युवाओं को मिलेगा।

MP News

साथ प्रशासकीय कामों की समझ लेने के मौके के साथ हर माह मिलने वाले मानदेय का फायदा भी इन्हें होगा।इन जनसेवा मित्रों से लोगों का फायदा पहुंचाने की यहां तक कोशिश है कि अगर कोई व्यक्ति किसी वजह से राशन लेने नहीं जा सकता है तो ये जनसेवा मित्र उन्हें घर-घर तक राशन पहुंचाने में भी मदद करेंगे।

यह भी पढ़े युवाओं की धड़कन को आवाज बनने 700 KM की इलेक्ट्रिक कार मार्केट में धमाका करने आ रही BYD की धांसू SUV की खबर सुन…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने प्रशासन और जनता के बीच एक नई सीढ़ी खड़ी कर दी है जो पात्र हितग्राहियों तक विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये इन परिवारों की देखरेख भी करेंगे और उनकी चिंता भी करेंगे । सीएम शिवराज ने स्पष्ट किया कि देखरेख या चिंता के मायने किसी परिवार के बीमार को स्वास्थ्य योजना का लाभ दिलाने से लेकर लोगों को राशन दिलाने तक की जिम्मेदारी पूरी करना है। ताकि उसका बेहतर इलाज हों सकें।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ये कोई सरकारी नौकरी नहीं, लेकिन इससे जनता को सहायता पहुंचाने का सुकून युवाओं को मिलेगा. साथ प्रशासकीय कामों की समझ लेने के मौके के साथ हर माह मिलने वाले मानदेय का फायदा भी इन्हें होगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में विकास की एक नई तहरीर लिखी गई है जिसे भुलाया नहीं जा सकेगा । लेकिन यह काम सरकार ने अकेले हासिल नहीं किया बल्कि इसमें जनभागीदारी भी सुनिश्चित की गई है।

MP News

मुख्यमंत्री सामुदायिक युवा नेतृत्व विकास कार्यक्रम, पेसा समन्वयक और मुख्यमंत्री जनसेवा मित्र के रूप में कार्य जैसे बड़े कार्यक्रमों के माध्यम से राज्य सरकार युवाओं को जन.कल्याण के कार्यों में सरकार का साझेदार बना रही है। चीफ मिनिस्टर्स यंग प्रोफेशनल्स फॉर डेवलपमेंट प्रोग्राम, साइबर तहसील, लोक सेवा गारंटी कानून का प्रभावी क्रियान्वयन, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, समाधान एक दिन, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर और सीएम जनसेवा योजना जैसे नवाचारों ने मध्यप्रदेश को गुड गवर्नेंस के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों की पंक्ति में लाकर खड़ा कर दिया है।

धासु माइलेज के साथ आ गई Tata Sumo की ये कार, देखिये फीचर्स और कीमत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here