MP News: सागर पुलिस की अनोखी पहल, थाने में महिला आरक्षक की गोदभराई का मनाया जश्न, रिश्तेदार बन दिया आशीष, देखें PHOTOS मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां के पुलिसकर्मियो ने ठाणे की महिला आरक्षक की गोदभराई की रस्में थाने में निभाई गईं. इस दौरान उन्होंने पुलिस स्टेशन को दुल्हन की तरह सजाया गया. जहां थाने के स्टाफ ने रिश्तेदारों की भूमिका निभाकर आशीर्वाद दिया।
सागर के मोतीनगर थाना का है मामला

MP News: सागर जिले में स्थित मोतीनगर थाना में पदस्थ महिला आरक्षक जो की गर्भवती है। महिला की गोद भराई की रस्म का पूरा आयोजन स्टाफ ने थाना परिसर में किया गया था. इस दौरान टीआई सहित थाना में पदस्थ सभी महिला, पुरुष कर्मियों ने महिला आरक्षक के आंचल में मिठाई, पैसे और फल के साथ गर्भवस्थ शिशु को शुभाशीष देकर महिला आरक्षक उत्तम स्वास्थ की कामना करते हुए आयोजन की शुरुवात की।
MP News:मध्य प्रदेश के सागर जिले के थाने में महिला आरक्षक की गोदभराई का मनाया जश्न,देखें तस्वीरें
आरक्षक अपर्णा कटारे की हुयी गोदभराई

MP News: मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले की रहने वाले अपर्णा कटारे पिछले 3 वर्षो से मोतीनगर थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं. अपर्णा का विवाह भोपाल में हुआ. इनके पति भोपाल में ही नौकरी करते हैं. महिला अधीक्षक अपर्णा अपने भाई के साथ सागर के मोतीनगर पुलिस थाना परिसर में स्थित आवासीय क्वार्टर में रहती है।
MP News: आपको बता दे की वर्तमान में अपर्णा 4 माह की गर्भवती है. इस दौरान भी वह अपनी ड्यूटी और कर्तव्य पूरी शिद्दत से निभा रही हैं. महिला आरक्षक का मनोबल, उत्साह बढ़ाने के लिए थाना स्टाफ ने शुक्रवार की रात को थाना परिसर में ही उसके गोद भराई की सारी रस्म निभाई. और इस कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगाए।
ससुराल जैसा माहौल किया तैयार

MP News: अपर्णा की पुरे स्टाफ के लोगो ने थाना परिसर के महिला डेस्क कार्यालय में साज-सज्जा कर अपर्णा के ससुराल जैसा माहौल तैयार किया और परिवार के सदस्यों की भूमिका निभाते हुए गोद भराई के समय होने वाली रस्मों को बखूबी निभाया गया।