Friday, September 22, 2023
Homeमध्यप्रदेशMP News:मध्यप्रदेश में 7500 सरकारी शिक्षकों की होगी भर्ती ,जानिए पूरी प्रक्रिया

MP News:मध्यप्रदेश में 7500 सरकारी शिक्षकों की होगी भर्ती ,जानिए पूरी प्रक्रिया

MP News: एमपी ऑनलाइनपोर्टल पर 28 फरवरी को प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होगा भर्ती प्रक्रिया अगले साल मार्च से शुरू होगी

MP News: मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने का सपना संजोए अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की बंपर भर्ती (MP Teachers Recruitment) निकलने वाली है. स्कूल शिक्षा विभाग साढ़े 7 हजार प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती करने जा रहा है. एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 28 फरवरी को प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होगा और भर्ती प्रक्रिया अगले साल मार्च से शुरू होगी.

MP News: एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 28 फरवरी को प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी होगा और भर्ती प्रक्रिया अगले साल मार्च से शुरू होगी.स्कूल शिक्षा विभाग के आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि प्रदेश में 7 हजार 500 प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती की जा रही है. अकादमिक-सत्र वर्ष 2023-24 के लिए पदों का विस्तृत विवरण, नियम, निर्देश, प्रक्रिया, आरक्षण पात्रता एम.पी. ऑनलाईन पोर्टल https://trc.mponline.gov.in पर 28 फरवरी 2023 से उपलब्ध रहेगा.

क्या है भर्ती का मापदंड

MP News: जनजातीय कार्य विभाग की तरफ से खाली पड़े पदों की जानकारी उपलब्ध कराए जाने पर संयुक्त काउंसिलिंग की जाएगी. उन्होंने कहा कि पदों की संख्या में कमी या बढ़ोतरी की जा सकेगी. विभाग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि स्कूल शिक्षा विभाग के एजुकेशन पोर्टल, एम.पी. ऑनलाईन के TRC पोर्टल और दैनिक समाचार पत्रों को नियमित रूप से देखें ताकि संबंधित जानकारी से अपडेट हो सकें. प्राथमिक शिक्षकों के रिक्त पदों की पूर्ति की प्रक्रिया प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 की मेरिट के आधार पर प्रारंभ की जाएगी.

MP News:मध्यप्रदेश में 7500 सरकारी शिक्षकों की होगी भर्ती ,जानिए पूरी प्रक्रिया

MP News
photo by google

MP News: अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु के संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश लागू होंगे. उम्र की गिनती एक जनवरी 2023 की स्थिति में की जाएगी. उन्होंने कहा कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल (PEB) की ओर से आयोजित प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET), 2020 में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों से स्कूल शिक्षा विभाग में वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 में शिक्षकों के सेवानिवृत्त होने के कारण खाली हो रहे पदों की पूर्ति की जानी है. पदों को भरने की प्रक्रिया मार्च 2023 से शुरू की जाएगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments