MP Job 2022: मध्य प्रदेश में सरकारी नौकरियों की भरमार लगने वाली है और बहुत ही ज्यादा सरकारी नौकरियों की वैकेंसी आने वाली है. आप भी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी करते हैं तो आपके लिए भी खुशखबरी है. आप भी मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी पा सकते है.
इस बीच मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने फॉरेस्ट गार्ड, फील्ड गार्ड और जेल प्रहरी भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी है.

इच्छुक अभ्यर्थी मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं.
MP Job एमपीपीईबी ने भर्ती का जो नोटिफिकेशन जारी किया है, उसमें कुल 2112 रिक्तियों को भरने की जानकारी दी गई है. इसमें वन रक्षक के 1772 पद, जेल प्रहरी के 200 पद और क्षेत्र रक्षक के 140 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी 2023 से शुरू होगी. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि तीन फरवरी 2023 होगी. एमपी फॉरेस्ट गार्ड, जेल प्रहरी पद पर कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा.
यह परीक्षा 11 मार्च 2023 को आयोजित की जाएगी. यह परीक्एषा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 10 बजे से बारह बजे तक और दूसरे शिफ्ट में परीक्षा दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे तक की.
क्या है आवेदन के लिए योग्यता
MP Job इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास हो. आयु सीमा की बात करें तो एज लिमिट 1 जनवरी 2023 को 18 से 33 साल के बीच होनी चाहिए. इनके लिए पहले लिखित परीक्षा होगी फिर फिजिकल टेस्ट लिया जाएगा.
MP Job: बड़ी खुशखबरी मध्यप्रदेश में MPPEB में निकली बंपर भर्ती ,जानिए योग्यता

आवेदन शुल्क कितना है
MP Job एमपीपीईबी की इन भर्तियों के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 500 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा जबकि आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को आवेदन के लिए 250 रुपये का शुल्क देना होगा.