MP गजब है प्यार को पाने लिए युवक ने मांगी सीएम हेल्पलाइन से मदद
MP गजब है: एमपी में लोगों की शिकायत के लिए सरकार ने सीएम हेल्पलाइन की व्यवस्था की है. इस हेल्पलाइन में लोग अपनी विभिन्न तरह की शिकायत दर्ज कराते हैं. इस CM हेल्पलाइन में कभी कभी अजीबों-गरीब शिकायतें भी सामने आती है. इसी कड़ी में एक युवक ने प्रेमिका को पाने के लिए सीएम हेल्पलाइन में गुहार लगाई है. युवक का नाम जितेंद्र है, जिसने शिकायत करते हुए कहा कि वो 2009 में जिस लड़की से प्यार करता था उसे वो चाहिए.
दरअसल विदिशा से सीएम हेल्पलाइन में जितेंद्र ने इस शिकायत में बताया है कि साल 2009 में वो एक लड़की से प्रेम करता था. इस लड़की को तलाशने के लिए सीएम हेल्प लाइन में गुहार लगाई है. शिकायतकर्ता ने कहा कि अब मुझे वो ही लड़की चाहिए.
MP गजब है: जानिए क्या कहा युवक ने
दरअसल सीएम हेल्प लाइन के शिकायत प्रपत्र में दर्ज जानकारी के अनुसार सतना जिले की अमरपाटन तहसील में रहने वाले युवक जितेन्द्र अहिरवार ने 31 मार्च 2022 पहले सीएम हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज कराई है. युवक ने बताया कि नीलम नाम की लड़की से मैं 2009 में प्रेम करता था अब वो मुझे चाहिए. इसके न मिलने से मुझे बहुत समस्या आ रही है.
सीएम हेल्प लाइन शिकायत प्रपत्र
शिकायत दर्ज करने के बाद से विदिशा के कुरवाई थाने की पुलिस युवक से संपर्क करने में जुटी है. वहीं सीएम हेल्पलाइन में शिकायत में उसने बताया है कि मैंने एक लड़की की तलाश के लिए विदिशा जिले के कुरवाई थाने में 2009 में एक आवेदन दिया था. इस आवेदन के आधार पर आज तक शिकायत दर्ज नहीं की गई है. इसलिए सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करना पड़ रही.
ये भी पढ़े-Sunita Baby Dance Video:सुनीता बेबी का डांस देख अब नहीं आएगी सपना की याद, देखें वीडियो
किसी की मृत्यु के बाद उसके Aadhaar और PAN Card का क्या करना चाहिए,जानिए क्या कहते हैं नियम
CG Crime News: एक पति के साथ सोना चाहती थी दो सौतन, हो गया विवाद, लगा दी आग,जानिए पूरी मामला
Arjun Chaal – अर्जुन की छाल के उपयोग, फायदे और नुकसान
Credit Score सुधारने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
Multiple Credit Cards Benefits:एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखने से फायदे या नुकसान..?
Nita Ambani दुनिया की इन 5 सबसे महंगी चीजों की शौकीन हैं।
Coffee पीने के फायदे और नुसकान,जाने पुरी लिस्ट
Earn Money Online: अगर ये नोट आपके पास है तो, मिलेगा 5 लाख रुपये, जानिए कैसे ?
Old Note मात्रा 1 रूपये (Rupee) का ऐसा नोट बदल देगा आपकी किस्मत, जानिए प्रोसेस।