MP Crime News: मुरैना में पड़ोस में रहने वाला आरोपी युवक बच्ची के घर घुस आया।
MP Crime News मुरैना में पड़ोस में रहने वाला आरोपी युवक बच्ची के घर घुस आया। वह बच्ची को सोते में घर के बाहर ले गया। बाहर जाकर एक सुनसान जगह पर उसने बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया।
MP के मुरैना जिले के सबलगढ़ थाना इलाके में 5 साल की बच्ची साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया। बताया जा रहा है कि नाबालिग बच्ची घर के अन्दर रात में सो रही थी, उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी युवक घर में घुस आया। वह बालिका को सोते समय घर के बाहर ले गया और सुनसान जगह पर बच्ची के साथ दुष्कर्म कर डाला।

सबलगढ़ थाना इलाके के रेमजापुरा गांव में रहने वाले केवट समाज के एक व्यक्ति की पांच साल की बच्ची घर के अन्दर रात में सो रही थी। उसी दौरान पड़ोस में रहने वाला आरोपी युवक उनके घर घुस आया। वह बच्ची को सोते में घर के बाहर ले गया। बाहर जाकर एक सुनसान जगह पर उसने बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे दिया। थोड़ी देर जब बच्ची की माँ ने देखा तो वहाँ बच्ची गायब मिली। परिजनों ने तत्काल घर के आसपास बच्ची को देखा, लेकिन बच्ची नहीं मिली। थोड़ी देर बाद बच्ची रोते हुए घर आई।
बच्ची की हालत गंभीर
पहले तो घरवालों को इस घटना का पता लगा। उसके बाद बच्ची की मां और उसके घरवालों ने पुलिस को जब बताया तो बच्ची का मेडिकल कराया गया, जहां दुष्कर्मCrime की पुष्टि हुई। अस्पताल में बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है। बच्ची को जिला अस्पताल मुरैना में लाया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद से बच्ची के माता-पिता सदमे में है। वहीं घटना के बाद सबलगढ़ थाना पुलिस आरोपी को लगातार तलाश कर रही है।
Nita Ambani का 230 करोड़ का प्राइवेट जेट घर से भी ज्यादा आलीशान, देखें inside तस्वीरें
Hero Splendor Plus: का 2022 मॉडल मिल रहा है सिर्फ 10 हजार में, जाने कैसे ख़रीदे
TATA Ace EV: Electric अवतार में आ रहा है ‘छोटा हाथी’, मार्केट में आते ही छा जाएगा
ऐसी मॉडिफाइड Toyota Fortuner आपने कभी नहीं देखी होगी, जोरदार फीचर्स से लैस SUV