Monalisa : हरी साड़ी में मोनालिशा ने चलाया अपने हुस्न का जादू, अपनी कातिलाना अदाओ से उड़ाए फंस के होश भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर सुपरस्टार मोनालिशा की का लुक और एक्टिंग से पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री में च गयी हैं वह फैशन सेंस के मामले में बॉलीवुड की सभी टॉप अभिनेत्रियों को जोरदार टक्कर देती है, और साथ ही इनका ड्रेसिंग स्टाइल भी है बेहद खास
हरी साड़ी में लगती है मोनालिशा कमाल
Monalisa : मोनालिशा की साड़ी पहनने की बात करें तो वह ग्रीन साड़ी लुक्स में मोनालिसा का ये ग्रीन साड़ी लुक बेस्ट है. सिंपल बार्डर वाली हरी साड़ियां मेहंदी के फंक्शन के लिए परफेक्ट हैं। सबसे खास बात यह है कि उन्होंने साड़ी के साथ लाइट मेकअप रखा है, जिससे मोनालिसा साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। और साथ ही साडी पहनकर इनकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते है।
मोनालिशा साडी के साथ मैचिंग चूड़ियाँ और इयरिंग्स भी

Monalisa : साड़ी से मिलती जुलती सिल्वर कलर की चूड़ियां और ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्सपहहने का शोक भी रखती है । बाजारों से लेकर ऑनलाइन साइट्स तक आपको ऐसी सिंपल साड़ियां आसानी से मिल सकती हैं।आप भी इन ड्रेसिंग सेंस के साथ लग सकते है खूबसूरत। आप इस तरह की साड़ी के अलग-अलग रंग के ब्लाउज (blouse ) ट्राई कर सकती हैं। ग्लैमरस लुक के लिए साड़ी पर डीप वी-नेक ब्लाउज़ डिज़ाइन स्टिच करें। चोकर और स्टड इयररिंग्स के साथ अपने लुक को निखारें।
स्टर्न लुक्स आप हर मौके के लिए मोनालिसा से आउटफिट इंस्पिरेशन 9 inspiration ) ले सकती हैं। हम यह अपने दिल से नहीं कह रहे हैं लेकिन आपको पता चल जाएगा कि आप उनका इंस्टाग्राम देखेंगे। अगर आप किसी नाइट पार्टी में जा रही हैं औरआप भी ग्लैमरस लगना चाहते है तो आप भी मोनालिशा की तरह अपनाये ड्रेसिंग सेन्स
LIC Super Pension Scheme: इन विवाहित जोड़ों की आई मौज! अब हर महीने मिलेगी 18,500 रुपये की पेंशन
सिल्वर कलर में लगती है बेहद खास
Monalisa : वैसे तो सिल्वर कलर आंखों को आकर्षित करता है। लेकिन मोनालिशा सिल्वर कलर की ड्रेस में इस लुक को आप बड़ी आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। कुछ अलग करने के लिए आप सिल्वर स्कर्ट के साथ ब्लैक और ब्लू टॉप पहन सकती हैं।या ट्रेंडिंग के हिसाब से भी तैयार हो सकती है
ट्रेडिशनल लुक में मोनालिशा

Monalisa : जब भी ट्रेडिशनल लुक की बात आती है तो सबसे पहले दिमाग में लहंगे का ही ख्याल आता है। शादियों और त्योहारों या किन्ही धार्मिक आयोजनों में लहंगे से बेहतर कोई ड्रेस नहीं है। मोनालिसा भी कई बार अपने इस ट्रेडिशनल लुक में काफी चर्चित रही है खासकर उनका पर्पल लहंगा लुक सबसे अलग है।इन आयोजनों में मोनालिशा अपने ड्रेसिंग सेन्स से लगती है बेहद अट्रैक्टिव।
स्वेटशर्ट ड्रेस, लिपस्टिक और खुले बालों में वह बेहद खूबसूरत लगती है

Monalisa : अगर फैशन के मामले में आप भी है सेंसिटिव तो आप भी बहुत कुछ मिस कर रही हैं। स्वेट शर्ट में आपको कूल लुक मिलता है। आप इसे कई तरह से स्टाइल में पहन सकते हैं। इस तस्वीर में मोनालिसा ने भी ब्राउन स्वेट शर्ट पहनी हुई है। स्टनिंग दिखने के लिए मोनालिसा ने सिंपल सी लंबी चेन कैरी की थी। ड्रेस, लिपस्टिक और खुले बालों में अपनी कातिलाना अदाओ में बेहद खास लग रही हैं।