Tuesday, September 26, 2023
HomeऑटोमोबाइलMG Moters 2023 नए अवतार में शानदार लुक और डिजाइन के साथ...

MG Moters 2023 नए अवतार में शानदार लुक और डिजाइन के साथ ये दमदार SUV लॉन्च आइए जानते हैं क्या होगा खास

MG Moters 2023 अब आपका New Years बनाएगा शानदार, अपनी ये दमदार SUV लॉन्च, सभी SUV Lovers की होंगी ख्वाहिशे पूरी Indian ऑटोमोबाइल्स सेक्टर्स में SUV की डिमांड कई ज्यादा बाद गयी है वही लोगो को भी इन SUV का खुले दिलो से स्वागत कर रहे है

वही अब MG मोटर्स इंडिया भी अपनी नयी हेक्टर SUV को भी लॉन्च करने वाली है हाल ही में मिली एक रिपोर्ट्स के अनुसार ये नयी SUV को कंपनी साल की शुरुआत में ही लॉन्च करने वाली है। New MG Hector नए डिजाइन अपडेट और बेहतर इंटीरियर के साथ आएगी। कंपनी पहले ही इस अपकमिंग SUV को टीज कर चुकी है, जिसमें नया फ्रंट डिजाइन और नया इंटीरियर दिखाया गया है। आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा

आइये देखते है की कौन कौन से एडवांस फीचर्स के साथ आ रही है ये नयी MG Hector SUV और कब होगी लॉन्च

New MG Hector का एक्सटीरियर New MG Hector Exterior

MG Hector 2023 में आने वाली इस नयी SUV में आपको नया फ्रंट फेशिया देखने को मिल सकता है। इसमें बड़ा और बोल्ड दिखने वाला डायमंड मेश रेडिएटर ग्रिल भी दिया जाएगा। इसके अलावा यह अपडेटेड स्प्लिट हेडलाइट (Updated Split Headlights) और टॉप पर LED डेटाइम रनिंग लाइट्स (DRLs) के साथ आएगी। साथ ही इस SUV में बेहतर स्टाइल के साथ फ्रंट बम्पर, ट्वीक्ड एयर-डैम (Tweaked Air-Dam) और स्किड प्लेट(Skid Plate) मिलेगी। नई जनरेशन की Hector को डिजाइन में कॉस्मेटिक अपडेट मिलने की संभावना है। हालांकि इसक सिल्हूट पहले की तरह ही रहने की उम्मीद है।

New MG Hector का इंटीरियर Interior of New MG Hector

MG Moters 2023
photo by google

नई MG Hector SUV के केबिन को पूरी तरह से अपडेट किया जाएगा। टीजर में इसकी झलक देखी जा चुकी है। इसमें लेदर में तैयार नया डैशबोर्ड मिलेगा। लेदर कवर को डोर पैनल (Leather covered door panels), स्टीयरिंग वील steering wheel और गियर-शिफ्ट (Gear-shift) पर भी ऐड किया जाएगा। इसमें रिच ब्रश मेटल फिनिश (Rich Brushed Metal Finish) के साथ डुअल-टोन ओक वाईट(Dual-Tone Oak White) और ब्लैक इंटीरियर (Black Interior) मिल सकता है। इसके अलावा SUV में नया मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग वील (Multi-Functional Steering Wheel) और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल (New Digital Instrument Console) दिया जाएगा। साथ ही एयर-कॉन वेंट्स(Air-Con Vents) और स्टीयरिंग वील (steering wheel) पर क्रोम फिनिश देखा जा सकता है।

New MG Hector के फीचर्स New MG Hector Features

MG Moters 2023में 14-इंच का HD पोर्ट्रेट टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Portrait Touchscreen Infotainment System) मिलेगा, जो नई-जनरेशन की आई-स्मार्ट टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि नई टचस्क्रीन रिस्पॉन्सिव (Touchscreen Responsive), एक्यूरेट और एररलेस एक्सपीरियंस(Accurate and errorless experience) देगी। यह वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay के साथ आएगा। साथ ही यह SUV फुल डिजिटल 7-इंच कॉन्फिगरेबल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ आएगी।

MG Moters 2023 नए अवतार में शानदार लुक और डिजाइन के साथ ये दमदार SUV लॉन्च आइए जानते हैं क्या होगा खास

New MG Hector के अन्य फीचर्स Other Features of New MG Hector

photo by google

MG Moters 2023 India ने पुष्टि की है कि नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मौजूदा टॉम-बेस्ड सिस्टम के बजाय MAPPLS और MapMyIndia नेविगेशन का इस्तेमाल करेगा। मौजूदा मॉडल में टचस्क्रीन पर लगे स्विचगियर्स को डिस्प्ले के निचले दाएं हिस्से में टच-सेंसिटिव कंट्रोल से बदल दिया जाएगा। इसके सेंटर कंसोल में वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्टम, ऑटोमैटिक पार्किंग लॉक और लेदर रैप्ड आर्मरेस्ट की सुविधा मिलेगी।

MG Moters 2023 का इंजन New MG Hector Engine

photo by google

MG Moters 2023नई हेक्टर SUV को दो इंजन ऑप्शन्स में पेश किए जाने की उम्मीद है। इनमें से एक 1.5 लीटर 4-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 141bhp की पावर और 250Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। वहीं दूसरा 2.0 लीटर टर्बो डीजल इंजन होगा, जो 168bhp की पावर और 350Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इसके पेट्रोल इंजन में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम भी मिल सकता है। इसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा।

https://anokhiaawaj.in/akshara-singh-video-wearing-a-western-dress-aksha/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments