Saturday, June 10, 2023
Homeधर्मMay Month Horoscope 2022: इन राशि वालों का लक बदल देगा...

May Month Horoscope 2022: इन राशि वालों का लक बदल देगा मई का महीना, धन कुबरे होंगे मेहरबान

May Month Horoscope 2022: मई माह इन राशियों के लिए लकी होगा आइए जानते हैं. 

May Month Horoscope 2022: अप्रैल माह की तरह मई माह में भी कई ग्रह राशि परिवर्तन करने जा रहे हैं. मई में शुक्र, बुध, मंगल, चंद्र और सूर्य गर्ह अपनी राशि में  परिवर्तन करेंगे, जिसका सीधा प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर देखने को मिलेगा. इस माह में साल का पहला चंद्र ग्रहण भी लगने जा रहा है. ग्रहों के इन परिवर्तन का प्रभाव किन राशि के जातकों पर देखने को मिलेगा

Horoscope

मई माह इन राशियों के लिए लकी होगा- 

वृषभ राशि वालों को मिलेगी आर्थिक सफलता

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस राशि के जातकों के लिए मई माह खास साबित होने वाला है. इस माह में नौकरी और व्यापार में सफलता मिल सकती है. वहीं, राजनीतिक क्षेत्र में भी लाभ हो सकता है. जरूरमंदों की सहायता से लाभ होगा. कही से इस माह में अचानक धन का आगमन हो सकता है. कुल मिलाकर मई माह आपके लिए खुशियों की सौगात लेकर आने वाला है.  

ये भी पढ़ें- Sunday Remedy: रविवार के दिन सूर्य देव की इस विधि से करें पूजा, होगी मान-सम्मान की प्राप्ति, करें ये आरती

मिथुन राशि को नौकरी में मिलेगी सफलता

इस राशि के जातकों को मई माह में नौकरी में उन्नति या प्रमोशन मिलने की संभावना है. आय के नए रास्ते खुल सकते हैं. वहीं, अच्छी कमाई होने की भी संभावना है. नौकरी में लाभ प्राप्त करने के कई अवसर इस माह में सामने आ सकते हैं. इतना ही नहीं, प्रेम संबंधों के हिसाब से भी ये माह खास रहने वाला है. कोई खुशखबरी मिल सकती है. 

कर्क राशि की हो सकती है आर्थिक उन्नति

कर्क राशि के लिए ये महीना काफी शुभ फलदायी साबित हो सकता है. अच्छी कमाई करने में कामयाबी हासिल होगी. धन आगमन के नए रास्ते बनेंगे. वहीं, करियर में भी विशेष तरक्की पा सकते हैं. अचानक से धन प्राप्ति के आसार है. इतना ही नहीं, नए दोस्त बन सकते हैं. 

Horoscope

ये भी पढ़ेंUnique Wedding In MP: बड़े बड़े सुपरस्टारों की शादी फीकी पड़ी इस दुल्हन की विदाई के सामने, हेलीकॉप्टर से भेजा ससुराल

Weight gain foods: ये 5 देशी फूड्स वजन बढ़ाने के लिए, खाने में है टेस्टी

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर की किस दिशा में रखनी चाहिए सुराहीजानें सही तरीका

भोजपुरी सुपर स्टार काजल राघवानी का सीक्रेट MMS देखिये, जानिए क्या है पूरी सच्चाई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments