Maruti Suzuki इस साल भारत में कई सारी नई कारें लॉन्च करने वाली है जिनमें से XL6 SUV और Ertiga Facelift की बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है
Maruti Suzuki इस साल भारत में कई सारी नई कारें लॉन्च करने वाली है जिनमें से XL6 SUV और Ertiga Facelift की बुकिंग कंपनी ने शुरू कर दी है. ये दोनों बड़े साइज की आरामदायक कारें हैं जो भारतीय मार्केट में कम कीमत के चलते ग्राहकों को खूब पसंद आती हैं.
- 2022 Maruti Suzuki XL6 की बुकिंग शुरू
- कम कीमत में मिलेंगे खूब सारे हाइटेक फीचर्स
- काफी आरामदायक है बड़े साइज की ये SUV

नई दिल्लीः मारुति सुजुकी की XL6 भारतीय बाजार में बहुत पसंद की जाने वाली SUV है जो ना सिर्फ किफायती है, बल्कि इसके साथ खूब सारे पैसा वसूल फीचर्स भी दिए जा रहे हैं. अब कंपनी इसी महीने XL6 का 2022 मॉडल लॉन्च करने वाली है जिसे बड़े बदलावों के साथ पेश किया जाने वाला है. अब कंपनी ने इस नई SUV के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और 2022 XL6 में दिलचस्पी रखने वाले 11,000 रुपये टोकन देकर इसे बुक कर सकते हैं. बता दें कि मारुति सुजुकी XL6 के नए मॉडल को भारत में 21 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा. इसके साथ ही मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ग्राहकों की चहेती 2022 अर्टिगा (New Ertiga) भी अप्रैल में ही लॉन्च करने वाली है.
2022 XL6 में क्या-क्या नया?
बतौर मिड-साइकल फेसलिफ्ट नई XL6 को कई बड़े बदलाव दिए जाने वाले हैं. मारुति XL6 को कई सारे कॉस्मैटिक बदलाव दिए जाएंगे, वहीं इसके इंजन में भी कुछ बदलावों का अनुमान लगाया गया है. यहां नई ग्रिल और दोबारा डिजाइन किए गए बंपर्स के अलावा लुक्स में कई बदलाव कार को मिल सकते हैं. वाहन निर्माता 2022 मॉडल XL6 को बड़े साइज के अलॉय व्हील्स दे सकती है जिससे इसका अंदाज और भी आकर्षक हो जाएगा. नई SUV दिखने में इंडोनेशियाई मॉडल की तरह हो सकती है. भारतीय बाजार में नई XL6 का मुकाबला महिंद्रा मराजो और किआ कैरेंस के अलावा इसी फैमिली की मारुति अर्टिगा के साथ होने वाला है.

इंजन में होगा बड़ा बदलाव!
2022 XL6 में मारुति सुजुकी द्वारा किया जाने वाला सबसे बड़ा बदलाव इसके इंजन में हो सकता है. कई सारी मीडिया रिपोर्ट्स में ये जानकारी सामने आई है कि नई SUV के साथ पहले से ज्यादा ईंधन बचाने वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाने वाला है. इसके अलावा कंपनी SUV के इंजन को 4-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ सामान्य रूप से नया 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स देने वाली है
ये भी पढ़ें : Suzuki Avenis का नया अवतार, फीचर्स इतने जबरदस्त कि पैसा वसूल,सफर में आ जायेगा मजा
2022 में लॉन्च होंगी कई मारुति कारें
मारुति सुजुकी के लिए साल 2022 काफी व्यस्त और दिलचस्प रहने वाला है. इसी साल कंपनी 6 नई कारें लॉन्च करने का प्लान लेकर चल रही है जिनमें से कुछ मार्केट में आ चुकी हैं. इन 6 नई कारों में बलेनो सीएनजी, अपडेटेड विटारा ब्रेजा, डुअल-जेट इंजन के साथ इग्निस और एस-प्रेसो शामिल हैं. इसके अलावा 2022 के अंत तक मारुति सुजुकी बिल्कुल नई मिडसाइज SUV लाने वाली है जो ह्यून्दे क्रेटा का मुकाबला करेगी और मारुति-टोयोटा साथ मिलकर इस SUV को तैयार कर रही हैं.

सिर्फ 5 मिनट में बैंक से ले Personal Loan बहोत कम ब्याज दर पर, जल्द जानिए कैसे ले Personal Loan ?
Rakesh Jhunjhunwala: कैसे बने राकेश झुनझुनवाला शेयर बाजार के बादशाह, पिता ने दी ये सलाह,जानिए सलाह ?
आप भी मात्र 7 साल में 50 लाख का फंड जमा कर सकेंगे, जल्द जानिए कैसे कर सकेंगे आप ?
New Mahindra Bolero 6*6: महिंद्रा बोलेरो 6*6 बहोत ही शानदार आकर्षक अंदाज में बड़ी LCD टीवी के साथ
Maruti WagonR : आप भी मात्र 35 हजार में ये फैमिली कार खरीद सकते है, जानिए कैसे और कहा ?
DSRVS ARDO JOB 2022 :सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर,2659 पदों पर निकाली भर्ती
New Mahindra Scorpio SUV 2022: नई महिंद्रा स्कार्पियो को देखते घर लाने का मन करेगा, जल्द देखिये ?