Maruti Suzuki Celerio की कीमत, डाउन पेमेंट और EMI का प्लान
सिलेरियो की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो ये 5.37 लाख से 7.14 लाख रुपये के बीच उपलब्ध है. यदि आप इसका बेस मॉडल खरीदते हैं तो इसकी ऑन रोड कीमत 5,90,316 रुपये बैठेगी. यदि आप 8 प्रतिशत की ब्याज दर से 7 साल के लिए इस राशि पर कार लोन लेते हैं तो इसकी महीने की किस्त 9,201 रुपये आएगी.

इस लोन राशि पर आप इंट्रेस्ट के तौर पर 1,82,551 रुपये चुकाएंगे और कुल राशि 7 साल में 7,72,867 रुपये होगी. सिलेरियो पर लगभग सभी बैंक और एनबीएफीसी फाइनेंस कर रहे हैं. हालांकि लोन आपके क्रेडिट स्कोर और फाइनेंशियल कंडीशन को देखने के बाद बैंक अपनी शर्तो पर ही देते हैं.
यह भी पढ़े LPG धारको के बड़ी खुशखबरी सरकार 450 रुपए में मिलेंगा गैस सिलेंडर, जाने क्या करे
Maruti Suzuki Celerio का माइलेज भी है जबरदस्त
आपको बता दे की सिलेरियो का इंजन पेट्रोल पर 67 बीएचपी की पावर जनरेट करता है, वहीं इसका मैक्सिमम टॉर्क 89 एनएम का है. कार आपको 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ मिलती है. कार पेट्रोल पर 25 किलोमीटर प्रति लीटर से भी ज्यादा माइलेज देती है. वहीं इसके सीएनजी वेरिऐंट की बात की जाए तो ये 36 किलोमीटर प्रति किलो तक का माइलेज देता है. हालांकि सीएनजी पर कार की पावर कुछ कम हो जाती है और ये 56 बीएचपी जनरेट करती है और इसका मैक्सिमम टॉर्क 82 एनएम का आता है.

Maruti Suzuki Celerio में मौजूद है ताबड़तोड़ फीचर्स
कार के फीचर्स की बात करें तो 7 इंच का टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, पैसिव कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी जैसी सुविधाएं शामिल हैं. सेफ्टी के लिए कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिल रहे हैं.
इंद्रलोग की अप्सरा से कम नहीं Chandu Chai वाले की धर्म पत्नी, देखिये तस्वीरें