Maruti: Alto K10 CNG New Look मारुति सुजुकी ने अब Alto K10 को भी CNG के साथ लॉन्च कर दिया है. अपडेटेड ऑल्टो K10 को इस साल की शुरुआत में महत्वपूर्ण स्टाइलिंग अपडेट और बेहतर माइलेज के साथ उतारा गया था. अब फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के ऑप्शन के साथ मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 के माइलेज में काफी बढ़ोतरी हुई है.
आल्टो की एक्स शोरूम कीमत

Alto K10 CNG Ex Showroom Price
Maruti :Alto K10 CNG को VXI वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.95 लाख रुपये है, हालांकि, कार की ऑन रोड कीमत करीब 6.50 लाख रुपये से ऊपर पहुंच जाएगी.
आल्टो K10 का शानदार माइलेज
Mileage of Alto K10
ऑल्टो के10 सीएनजी का दावा किया गया माइलेज लगभग 33.85 किलोमीटर प्रति किलो है. CNG मोड में Alto K10 64.46 hp की पावर और 82.1 Nm का टार्क देती है.
आल्टो में ऐड किये गए कई धाकड़ फीचर्स

Features Of Alto K10
Maruti: Alto में सीएनजी के साथ इसमें पेट्रोल का भी ऑप्शन भी मिलेगा. यह लगभग 25 kmpl का पेट्रोल माइलेज देती है. ऑल्टो K10 में 1.0-लीटर K-सीरीज डुअल-जेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है.
Maruti :मारुति सुजुकी ने अब Alto K10 को भी CNG के साथ लॉन्च धांसू माइलेज और धाकड़ के साथ
आल्टो का शानदार डिजाइन और इसमें हुए शानदार बदलाव

Alto K10 Modification & Design
Maruti : इंजन के अलावा भी कार में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. इसके फ्रंट में एक रेस्टाइल्ड ग्रिल, नई साइड प्रोफाइल और 13 इंच के टायर पर नए व्हील कैप डिजाइन देखने को मिल जाते हैं.
मार्केट में आई मजबूत प्रक्रिया के साथ

Strong process of K10
Maruti: नई ऑल्टो K10 अंदर की तरफ, कार टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलते है, जो Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के सपोर्ट करती है. मारुति सुजुकी का दावा है कि अपडेटेड ऑल्टो K10 को बाजार से बहुत मजबूत प्रतिक्रिया मिल रही है.