Maruti Grand Vitara:कई लोगों का इस नवरात्रि के पावन अवसर पर नई कार खरीदने का प्लान है। वहीं जुलाई में पेश हुई ग्रैंड विटारा को कंपनी इसी दौरान लॉन्च करने की योजना बनाई है। ताकि, अधिक से अधिक कस्टमर इस गाड़ी को बुक करा सकें। ग्रैंड विटारा की पॉपुलैरिटी इतनी हैं कि इस गाड़ी को लॉन्च से पहले कई हजार लोगों ने बुक कर ली है। सभी कस्टमर्स का इसके कीमत का बेसब्री से इंतजार है।
ग्रैंड विटारा का नया लुक
Maruti Grand Vitara:सामने से देखने में ग्रैंड विटारा काफी प्यारी गाड़ी लगती है, वहीं ये गाड़ी पीछे से कुछ ज्यादा ही शानदार है। इसके फ्रंट में डीआरएल सेटअप लगा हुआ है। वहीं डीआरएल के ठीक नीचे एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप्स मिल जाते हैं, जो बॉक्सी सेटअप में नजर आते हैं। इसके अलावा आगे एक बड़ी नेक्स-वेव ग्रील मिलती है, जो थोड़ी खुली और थोड़ी बंद है। इसपर डॉर्क क्रोम का अधिक इस्तेमाल किया है।
देखिये इसके फीचर्स
Maruti Grand Vitara:फीचर्स के लिहाज से देखें तो, इसमें रियर एसी, एम्बिएंट लाइट, बोतल होल्डर, वायरलेस एवं यूएसबी चार्जर, 360 डिग्री कैमरा आदि एडवांस फीचर्स मिलते हैं। गाड़ी के अंदर ड्राइवर और को-ड्राइवर को कूल और आरामदायक जर्नी के लिए का आनंद लेने के लिए इस
Maruti Grand Vitara:मारुति ग्रैंड विटारा इस जबरदस्त कार की कीमतों पर से हटेगा पर्दा, जानिए मारुती का नया अपडेट

Maruti Grand Vitara:में वेंटिलेटेड सीटों की व्यवस्था है। पैनोरेमिक सनरूफ फीचर्स से लैस ये गाड़ी अंदर से दिखने में काफी शानदार है।
इंजन की बात करें तो मारुति ग्रैंड विटारा में माइल्ड हाइब्रिड और ग्रैंड विटारा इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड जैसे दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं। इसमें 1,462cc K15 इंजन दिया गया है, जो 6,000 RPM पर लगभग 100bhp की पावर और 4,400 RPM पर 135Nm का पिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।