Tuesday, March 21, 2023
HomeऑटोमोबाइलMaruti Ertiga: मात्र1 लाख रूपये में पाए नई Maruti Ertiga जानिए क्या है loan...

Maruti Ertiga: मात्र1 लाख रूपये में पाए नई Maruti Ertiga जानिए क्या है loan process और मासिक क़िस्त

मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी बेस्ट सेलिंग 7 सीटर एमपीवी मारुति अर्टिगा का फेसलिफ्टे मॉडल लॉन्च किया है,

Maruti Ertiga:  Maruti Ertiga जानिए क्या है लोन प्रोसेस और मासिक क़िस्त, मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी बेस्ट सेलिंग 7 सीटर एमपीवी मारुति अर्टिगा का फेसलिफ्टे मॉडल लॉन्च किया है, जो कि बेहतर लुक और फीचर्स से लैस है। अर्टिगा सीएनजी भी आई है। आप 2022 नई मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट (2022 Maruti Ertiga Facelift) महज एक लाख रुपये डाउनमेपेंट कर घर ला सकते हैं। इसके बाद आपको अर्टिगा के बेस मॉडल मारुति अर्टिगा एलएक्सआई (Maruti Ertiga LXI) पर कितना कार लोन मिलेगा और किस ब्याज दर से कितने दिनों के लिए कितनी ईएमआई बनेगी, ये सारी डिटेल्स हम बताने जा रहे हैं।

मारुती अर्टिगा खरीदने वालो के लिए खुशखबरी 1 लाख में घर लाये नयी अर्टिगा, भारत में 7 सीटर कार खरीदने वालों की कमी नहीं है और वैसे लोग, जो कम दाम में अपनी बड़ी फैमिली के लिए एमपीवी खरीदना चाहते हैं, उनके लिए मारुति सुजुकी की हालिया अपडेटेड 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट बेहतरीन ऑप्शन भी है। आप भी अगर इन दिनों शानदार लुक और ढेर सारे लेटेस्ट फीचर्स वाली नई मारुति अर्टिगा एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस कराना चाहते हैं तो यह काफी आसान है, क्योंकि आप महज एक लाख रुपये डाउनपेमेंट कर इस धांसू 7 सीटर कार को घर ला सकते हैं। फिर आपको निश्चित समय के लिए एक निश्चित राशि लोन के रूप में मिलेगा और फिर आपको हर महीने ईएमआई, यानी मासिक किस्त के रूप में निश्चित राशि भुगतान करना होगा। आज हम आपको 2022 मारुति अर्टिगा के बेस मॉडल मारुति अर्टिगा एलएक्सआई कार लोन और ईएमआई के साथ ही बाकी सारी जानकारी देने वाले हैं।

Maruti Ertiga

New Ertiga Price And Features

नई मारुति सुजुकी अर्टिगा को भारत में LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे 4 ट्रिम लेवल के कुल 9 वेरिएंट्स में पेश किया गया है, जिनकी कीमतें 8.35 लाख रुपये से लेकर 12.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक है। मारुति की यह बेस्ट सेलिंग एमपीवी 1462 सीसी के पेट्रोल इंजन के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी है। मैनुअल के साथ ही ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में पेश इस 7 सीटर कार के सीएनजी वेरिएंट्स की माइलेज 26.08 km/kg तक की है। वहीं, नई अर्टिगा के पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 20.51 kmpl तक की है। आइए, अब आपको नई मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट के फाइनैंस और ईएमआई के साथ ही ब्याज दर से जुड़ी जानकारी देते हैं।

Maruti Ertiga Loan And EMI Process

मारुति सुजुकी अर्टिगा फेसलिफ्ट के बेस मॉडल नई अर्टिगा एलएक्सआई (Maruti Ertiga LXI) की कीमत 8.35 लाख रुपये (एक्स शोरूम) और 9.44 लाख रुपये (ऑन-रोड) है। कार देखो ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, आप अगर मारुति अर्टिगा के बेस मॉडल को एक लाख रुपये डाउनपेमेंट (ऑन रोड के साथ ही प्रोसेसिंग फी और पहले महीने की किस्त) कर फाइनैंस कराते हैं तो फिर आपको 8,43,844 रुपये लोन लेना होगा। अगर ब्याज दर 9.8 पर्सेंट रहती है तो फिर अगले 5 साल तक के लिए हर महीने 17,846 रुपये आपको ईएमआई के रूप में चुकाने होंगे। 2022 मारुति अर्टिगा फेसलिफ्ट के सबसे सस्ते मॉडल को लोन लेकर खरीदने पर आपको 5 साल में करीब 2.27 लाख रुपये रुपये ब्याज लग जाएंगे।

Shilpi Raj की तरह Priyanka Pandit का भी MMS हुआ वायरल, देखे video 

Tata Harrier, Safari, Nexon, Tiago, Tigor पर 45000 रुपये तक का ऑफर, कीमत 5.37 लाख रुपये से शुरू

शादी से 8 दिन पहले नालायक दूल्हे ने कर दी गंदी हरकत, दुल्हन ने किया ये काम

20rs Note Scheme: कहीं आपकी टीवी के नीचे तो नहीं रखा 20 रुपए का ये नोट, 3 लाख में तुरंत ऐसे खटकाएं

Shilpi Raj का नया **दाई वाला वीडियो देखने के लिए यहाँ क्लिक करें, Shilpi Raj New MMS Video

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments