Tuesday, March 21, 2023
HomeमनोरंजनManoj Bajpayee :मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘Joram’ का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए...

Manoj Bajpayee :मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘Joram’ का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए फिल्म के बारे में

Manoj Bajpayee : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से सबका दिल जितने वाले एक्टर मनोज बाजपेयी और लेखक-निर्देशक देवाशीष मखीजा का कोलैबोरेशन हमेशा एक ट्रीट की तरह साबित हुआ है, चाहे वह शॉर्ट फिल्म ‘तांडव’ हो या डार्क ड्रामा ‘भोंसले’। इस जोड़ी ने हमेशा से ही दर्शकों का दिल जीता है। इन्हीं सब के बीच फिल्म से मनोज बाजपेयी का पहला इंटेंस लुक सामने आ चुका है। जिसमें उनका अब तक का स्क्रिन पर न दिखने वाला अवतार दिख रहा है। 

Manoj Bajpayee :मखीजा के निर्देशन में बनने वाली फिल्म ‘जोरम’ के पहले पोस्टर में मनोज के किरदार को बिखरे बालों और लाल आंखों के साथ दिखाया गया है। मनोज बाजपेयी अपने आधे सर और कानों को गमछे से ढका हुआ है, जबकि उनकी लाल आंखे, चेहरे के एक्सप्रेशन बेहद इमोशन से भरे हुए हैं। उन्हें देखकर लग रहा है कि वह भावुक नजर से किसी की तलाश कर रहे हैं। क्योंकि वह एक बच्चे को गोद में लिए हुए है। सर पर ग्रे रंग का कपड़ा डाले वह बेहद सीरियस दिखाई दे रहे हैं।

photo by google

Manoj Bajpayee :जोरम से अपने फर्स्ट लुक को ट्विटर पर शेयर कर अभिनेता ने लिखा, मनोज बाजपेयी ने साझा किया, ‘जोरम’ एक बहुत ही अनूठी अवधारणा के साथ आता है। हमने बहुत कठिन स्थानों पर शूटिंग की है और यह स्टूडियो और प्रोडक्शन की टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों के बिना संभव नहीं होता! इस में काम करना वाकई सौभाग्य की बात थी, अब जब हमारी फिल्म ने फिल्म बाजार को पसंद कर लिया है, तो मैं काफी स्तब्ध हूं”।

Manoj Bajpayee :मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘Joram’ का फर्स्ट लुक आया सामने, जानिए फिल्म के बारे में

photo by google

Manoj Bajpayee :ये फिल्म किसी चीज के बारे में अपनी आवाज को उठाने के दुर्लभ प्रयास पर आधारित होगी। इस फिल्म की शूटिंग झारखंड की राजधानी रांची के आस-पास स्थित जंगल और मुंबई स्थित सेट पर हुई है। इस फिल्म का निर्माण अनुपमा बोस और जी स्टूडियो के साथ मिलकर मखीजा फिल्म्स ने किया है।

Manoj Bajpayee
photo by google

Manoj Bajpayee :बता दें कि फिल्म को हाल ही में भारत के फिल्म बाजार की सिफारिश (एफबीआर) स्ट्रैंड में चुना गया था। फिल्म को हाल ही में भारत के फिल्म बाजार की सिफारिश (एफबीआर) स्ट्रैंड में चुना गया था

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments