Malaika Arora ने बताया अर्जुन को अपना सबसे बड़ा आलोचक, अपने शो में कही अर्जुन के लिए ऐसी बात, जान आप भी रह जायेगे हैरान सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली बॉलीवुड की सबसे हॉट और बोल्ड अभिनेत्रियो में से एक मलाइका ने अब OTT प्लेटफोर्म में कदम रखा है और कदम रखते ही उन्होंने इस प्लेटफॉर्म में आग लगा दी है मलाइका अरोड़ा ने OTT प्लेटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर अपना एक नया शो ‘मूविंग इन विद मलाइका (Moving In With Malaika)’ ले कर आयी है

बड़ी ही बेबाकी से दे रही है फरहा के सवालों के जवाब
Malaika Aroraआपकी जानकारी के लिए बता दे की इस शो को फराह खान (Farah Khan) होस्ट कर रही हैं और वह शो में मलाइका से उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के बारे में एक से एक सवाल पूछ रही हैं, जिसका मलाइका बड़ी ही बेबाक अंदाज से जवाब दे रही हैं.
क्या है मलाइका का फ्यूचर प्लान
मलाइका के नए शो में जब फराह खान ने मलाइका से उनके फ्यूचर प्लान के बारे में सवाल पूछा. उन्होंने पूछा की, आपका कोई तो फ्यूचर प्लान होगा ना. क्या आप बच्चे चाहती हो? क्या आप दोबारा शादी करना चाहती हो?’ तो मलाइका ने इस सवाल पर चुटकी लेते हुए कहा, “मुझे नहीं पता कि मेरे फ्यूचर में मेरे लिए क्या है?. हसीना ने कहा, “ये ऐसी चीजें हैं जो बहुत ही काल्पनिक हैं. ये ऐसी चीजें हैं, जिनके बारे में हम पहले भी कई बार चर्चा कर चुकेहैं और करते रहते हैं. “
Malaika Arora अपने शो में कही अर्जुन के लिए ऐसी बात, जानिए क्या बोली मलाइका

किसी की बातो को नहीं लगाती दिल पे
Malaika Arora मलाइका अरोड़ा ने यह भी कहा ‘ मुझे इस बात की परवाह नहीं है कि दुनिया हमारे बारे में और हमारे रिलेशनशिप के बारे में क्या सोचती है, “मैं कभी भी अपने आप को असुरक्षित महसूस नहीं करती. सिर्फ इसलिए कि मैं तलाक या किसी और चीज से गुजर चुकी हूं, मैं किसी के लिए कड़वा नहीं सोचती हूं. मेरे पास महसूस करने के लिए बहुत कुछ है और मुझे लगता है कि मैं एक रिलेशनशिप में ज्यादा बेहतर हूं. मैंने आज तक जो भी फैसले लिए हैं वो इसलिए लिए है क्योंकि मैं खुश रहना चाहती थी और आज जो इंसान मेरी जिंदगी में है, वो मुझे खुश रखता है.”

अर्जुन है सबसे बड़े आलोचक
Malaika Aroraमलाइका ने आगे बात करते हुए बताया की अर्जुन कपूर उनकी जिंदगी में क्या एहमियत रखते है उन्होंने बताया की वो (अर्जुन कपूर) मेरी लाइफ का सबसे खास दोस्त है और वो ही मेरा सबसे बड़ा आलोचक भी है.