Wednesday, May 31, 2023
HomeमनोरंजनMalaika Arora :मलाइका अरोड़ा का नया लुक देख हक्के-बक्के रह गए फैंस,...

Malaika Arora :मलाइका अरोड़ा का नया लुक देख हक्के-बक्के रह गए फैंस, देखिये तस्वीरे

Malaika Arora New Look: Malaika Arora का नया लुक देख हक्के-बक्के रह गए लोग! फिर शाम होते ही बन-ठन कर निकलीं मलाइका, देखकर उठा दिलों में तूफान!,यूं तो Malaika Arora को लाइमलाइट में आने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है लेकिन गुरुवार को हसीना दिनभर छाई रहीं. मलाइका ने सुबह सवेरे फैंस को खुशखबरी दी लेकिन दोपहर होत-होते उनके चाहनेवालों के दिल टूट गए. वहीं शाम होते ही बेफिक्र हसीना घर से बन ठन कर निकल पड़ीं.

photo by google

गुरुवार को एक बार फिर Malaika Arora का वही दिलकश अंदाज दिखाई दिया जिसके लिए वो खासतौर से जानी जाती हैं. मलाइका का स्टाइल बताने की नहीं बल्कि देखने की चीज़ है और देर शाम घर से निकलीं मल्ला ने सिंपल से आउटफिट को भी इस अंदाज से कैरी किया कि वो खास बन गए.

Malaika Arora :मलाइका अरोड़ा का नया लुक देख हक्के-बक्के रह गए फैंस, देखिये तस्वीरे

photo by google

Malaika Arora ripped jeans and a white blazer पहनकर. अपने लुक को उन्होंने ब्राउन हाई हील्स बूट्स, सटाइलिश नेकपीस और मैचिंग हैंड बैग से कम्प्लीट किया और खूब तारीफें लूटीं. मलाइका का ये अंदाज उनके चाहनेवालों को खूब पसंद आया.

photo by google

Malaika Arora की ताक में बैठे पैपराजी ने भी इस हसीना की तस्वीरों को कैद करने में कोई कंजूसी नहीं की और उनकी हर अदा को कैप्चर कर लिया. कैमरा फ्रेंडली मलाइका ने भी खूब पोज दिए और अपने इस शानदार लुक से फैंस का दिन बना दिया.

photo by google

वैसे इन तस्वीरों को देख फैंस Malaika Arora से अपनी नाराजगी को भुला दें लेकिन उन्होंने अपने चाहनेवालों का दिल तोड़कर ठीक नहीं किया. गुरुवार की सुबह एक पोस्ट शेयर कर मल्ला ने लिखा…मैंने ‘हां’ कर दी. जिससे सभी को लगा कि वो शादी करने जा रही हैं. लेकिन कुछ घंटों बाद सभी का दिल टूट गया.

Malaika Arora
photo by google

दरअसल, ये अनाउंसमेंट थी के नए प्रोजेक्ट की. 5 दिसंबर से हॉटस्टार पर एक नए रियलिटी शो का आगाज होने जा रहा है जिसका नाम है Moving with Malaika. इस शो में मलाइका की निजी जिंदगी के बारे में ज्यादा जानने का मौका भी मिलेगा.

https://anokhiaawaj.in/woolen-kurtis-in-this-woolen-kurti-you-will-feel/

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments