Wednesday, May 31, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलWeight Loss के लिए हफ्ते भर की डायट में करें ये छोटे...

Weight Loss के लिए हफ्ते भर की डायट में करें ये छोटे बदलाव, मिलेगा परफेक्ट रिजल्ट

अगर आप फटाफट वजन घटाना चाहते हैं तो आपको अपनी डायट में कुछ बदलाव करने चाहिए। यहां हम बता रहे हैं डायट में किए जाने वाले कुछ बदलावों के बारे में जिनको आप भी फॉलो कर सकते हैं। देखिए-

Weight Loss

बढ़ा हुआ वजन आपका लुक और सेहत दोनों खराब करता है। चाहे आप किसी खास मौके के लिए वेट कम करना चाहते हों या ओवरऑल फिटनेस पर ध्यान देना चाहते हैं, इन दोनों ही बातों के लिए आपको सही डायट को फॉलो करना जरूरी है। फटाफट वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं, तो एक हफ्ते के लिए नीचे बताई गई बातों को फॉलो करें, ऐसा करने से आपको यकीनन बदलाव देखने को मिलेगा।

1) सुबह में जरूरी है एंटीऑक्सिडेंट ड्रिंक- ज्यादातर डायटीशियन वेट लॉस के लिए सुबह में गुनगुने पानी में नींबू का रस निचोड़ने की सलाह देते हैं। इसलिए यह समय है कि आप वास्तव में इसको फॉलो करें क्योंकि यह विटामिन सी और दूसरे एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है। 


2) नमक पर दें ध्यान-  हफ्ते भर की डायट में नमक की मात्रा पर भी ध्यान दें। कुछ डायटीशियन दिन में 3 से 4 बजे के बाद नमक न खाने की सलाह देते हैं। अगर आप डिनर में भी नमकीन खाते हैं, तो कोशिश करें कि आप इसे जल्दी करें।


3) शक्कर को करें चेंज- ये कई रिपोर्ट्स में आपने पहले भी पढ़ा होगा। वेट लॉस में अक्सर लोग शक्कर की जगह शहद, खांड या गुड़ खाना पसंद करते हैं। 


4) डिटॉक्स पानी-  वेट लॉस में डिटॉक्स वॉटर काफी मददगार साबित होता है। आप स्ट्रॉबेरी, संतरा, अदरक, धनियाके साथ इसे बना सकते हैं। इसके लिए बस इन्हें स्लाइस में कट करें, उन्हें पानी में डालें और इसे सेट होने के लिए समय दें। फिर पूरे दिन इस डिटॉक्स पानी को पिएं। यह वजन घटाने की प्रक्रिया को फास्ट करेगा।


5) ब्लोटिंग के लिए फ्रेश धनिया- कई लोगों को पेट फूलने की शिकायत होती है। यह एक कॉमन परेशानी है। इससे निपटने के लिए, एक गिलास पानी लें और उबालने दें। आंच बंद कर दें और इसमें फ्रेश धनिया पत्ती डालें। 5-7 मिनट के लिए आराम करें। छान लें और पी लें। 

6) स्ट्रेस से बचें- इन दिनों सभी लाइफ काफी बिजी है, जिसकी वजह से लोग काफी ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं, जिसकी वजह से हमारे शरीर को काफी ज्यादा क्रेविंग होती है। ऐसे में आप खुद को तनाव से दूर रखें। 

7) वर्कआउट करें-  खुद को फिट रखने और हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए वर्कआउट करना बेहद जरूरी है। प्रोटीन युक्त खाने वाली चीजें खाएं जैसे छोले, अंडे का सफेद भाग और थोड़ी मात्रा में टोफू से अपनी भूख को कम कर सकते हैं।

8) मेडिटेशन को बनाएं रूटीन का हिस्सा- वजन कम करने के प्रोसेस में कई बार मूड स्विंग्स होते हैं। आप थका हुआ और अजीब महसूस कर सकते हैं। ऐसे में ध्यान जरूरी है। इसे दिन में 10 मिनट तक करें। ऐसा करने से आप अपने वेट लॉस पर ज्यादा ध्यान दे सकेंगे।

Nag Panchami 2022: जानिए आखिर क्यों मनाया जाता है नाग पंचमी का त्यौहार,क्या है इस त्यौहार का महत्व पूरी खबर

KKK12: रुबीना दिलैक के धोखा देने के आरोपों पर कनिका मान ने तोड़ी चुप्पी, स्टंट करते वक्त हुई थी बहस

आलू का दूध क्या होता है और कैसे बनता है? जानें कितना है पौष्टिक

50 Rupee Note Scheme: क्या आपकी जेब में है पचास का ऐसा नोट तो समझो लग गई लॉटरी! जानिए कैसे

Insurance Policy For Dog : चिंता न करे अब कुत्तो की भी होगी बिमा पॉलिसी, तबियत बिगड़ने पर या चोरी होने पर मिलेगा इतना पैसा…

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments