माइलेज Queen कही जाने वाली Bajaj Platina को अपना बनाये मात्र 20 हजार में, लुक और फीचर्स में RX 100 भी फेल, सबसे पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी बजाज के भारतीय मार्केट में कई सारे बाइक्स के मॉडल मौजूद हैं। अगर आप एक सस्ती बाइक की खोज कर रहे हैं तो इस समय बजाज प्लेटिना 100 (Bajaj Platina 100) काफी पसंद किया जाने वाला मॉडल है। कंपनी ने इस बाइक की कीमत 65,856 रुपये तय की है।
Bajaj Platinaइसकी खास बात ये हैं कि इस बाइक में 102CC का इंजन मिलता है,और ये बाइक 70 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। बाइक का भार 117 किग्रा है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक हैं और इसकी सीट की हाइट 807MM की है। ऐसे में अगर आप भी इस बाइक को खरीदने का सोच रहे हैं तो आप केवल 20 हजार रुपये में इसे खरीदकर घर ले जा सकते हैं।

जानिए कैसे Bajaj Platina को अपना बना सकते है वो भी कम कीमत में
अगर आप बजाज प्लेटिना का बेस वेरियंट खरीदना चाहते हैं और आपके पास बजट नहीं है तो आप कम कीमत में इस बाइक को खरीद सकते हैं। इस बाइक की ऑन रोड कीमत 81,058 रुपये है। लेकिन आप इस वेरियंंट को लोन के द्वारा भी खरीद सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कुछ पैसों की डाउन पेमेंट करनी होगी। आपको बता दे की लिए गए लोन पर अलग-अलग बैंकों में ब्याज दर अलग होती है, और लोन की समयावधि 1 साल से 7 साल तक चुनी जा सकती है।
मात्र 20 हजार में Bajaj Platina को अपना बनाये, देखे लुक और फीचर्स साथ में कीमत

जानिए Bajaj Platina की कीमत के बारे में
Bajaj Platina को तीन वेरियंट में Platina 100, Platina 110 Drum, Platina 110 ABS में पेश किया गया है। जिनकी कीमत क्रमश: 65,856 रुपये, 68,544 रुपये, और 72,224 रुपये है। यह कीमत दिल्ली में एक्स-शोरूम के आधार पर है। इसकी ऑन रोड कीमत औऱ भी अधिक है। जबकि आप चाहें तो इस बाइक को लोन के द्वारा खरीद सकते हैं। यहां पर हम आपके लिए बजाज प्लेटिना का EMI Calculator लेकर आए हैं।

Bajaj Platina का फाइनेंस प्लान
इस बाइक को खरीदने के लिए सबसे पहले 20,000 रुपये की डाउन पेमेंट करनी होगी। इसके बाद बची राशि को बैंक के लोन से चुका सकते हैं। लेकिन इस पर बैंक 3 साल यान कि 36 महीने तक 10 फीसदी का ब्याज वसूलेगी। इस स्थिति में आपको प्रत्येक माह 1,970 रुपये की EMI देनी होगी। जिसमें बैंक को आपको 9,862 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।