Saturday, June 10, 2023
HomeऑटोमोबाइलMahindra Thar vs Force Gurkha: से है जोरदार टक्कर, दोनों है जबरदस्त,...

Mahindra Thar vs Force Gurkha: से है जोरदार टक्कर, दोनों है जबरदस्त, जानें आपके लिए कौन सी बेहतर

Mahindra Thar vs Force Gurkha:   नई थार भारतीय बाजार में धूम मचा रही है। लेकिन   Force Gurkhaलॉन्च कर दिया है।

इसके चलते लोगों का गोरखा फोर्स गोरखा  2021 के प्रति क्रेज बढ़ता ही जा रहा है। वहीं महिंद्रा थार पर लोगों का भरोसा काफी पुराना है।  जहां यह 13.53 हजार से 16 लाख 3 हजार के बीच है। वहीं, फोर्स गुरखा की कीमत 14.10 लाख रुपये रखी गई है, जो ऑन-रोड 16 लाख रुपये के करीब है। Mahindra Thar का लुक बेहद शानदार है. वहीं, Gurkha Force New Gurkha दिखने में Mercedes की G Wagon SUV Mercedes Benz G Wagon जैसी ही दिखती है.

Mahindra Thar vs Force Gurkha

ऐसे में हम आपको फोर्स गुरखा और महिंद्रा थार के फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

फोर्स गुरखा की इंजन (Force Gurkha Engine)

फोर्स गुरखा के इंजन की बात करें तो इसमें 2.6 लीटर का डीजल इंजन लगा है जो 90 पीएस पर 250 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इस कार में 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है, जो सभी पहियों को पावर प्रदान करता है। इसमें लो रेंज ट्रांसफर केस और मैनुअल फ्रंट और रियर लॉकिंग डिफरेंशियल स्टैंडर्ड मिलता है।

फोर्स गुरखा डैशबोर्ड (Force Gurkha Interior)

Force Gurkha में एक साधारण लेकिन कंपनी निर्मित डैशबोर्ड है। कार में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जो Android Auto और Apple CarPlay दोनों को सपोर्ट करता है। कार में मैनुअल एसी दिया गया है जो काफी दमदार है। कार में चार स्पीकर साउंड सिस्टम और फ्रंट पावर विंडो जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हम आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने सिर्फ 3-डोर वर्जन ही लॉन्च किया है लेकिन जल्द ही कंपनी 5-डोर वर्जन भी लॉन्च करने वाली है।

गुरखा सेफ्टी फीचर और लुक (Force Gurkha Safety Feature)

गोरखा के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, कंपनी का खुद का कहना है कि फोर्स गोरखा लुक मर्सिडीज के जी-वैगन मॉडल से प्रेरित है। वहीं कार में शानदार इंजन दिया गया है।

महिंद्रा थार की कीमत (Mahindra Thar Price)

भारतीय बाजार में खूब बिक रही Mahindra Thar की कीमत पहले भी बढ़ चुकी है. इस कार को खरीदने वालों को अभी लंबा इंतजार करना होगा। महिंद्रा थार की भारत में कीमत 13.53 लाख रुपये से लेकर 16.03 लाख रुपये तक है। महिंद्रा थार के पेट्रोल वर्जन की कीमत 13.53 लाख रुपये से 15.76 लाख रुपये के बीच है। वहीं, डीजल वेरिएंट की कीमत 13.89 लाख रुपये से लेकर 16.03 लाख रुपये के बीच रही।

थार का इंजन (Mahindra Thar Engine)

महिंद्रा थार की नई पीढ़ी पेट्रोल और डीजल के दो वेरिएंट में उपलब्ध है। कार में नया 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन लगा है। इसका पावर आउटपुट 150 पीएस और 300 एनएम है। जहां ऑटोमैटिक वर्जन 320 एनएम का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। यह 2.2 लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 130 पीएस पर 300 एनएम का टार्क उत्पन्न करने में सक्षम है। पावर ट्रांसमिशन के मुताबिक इसमें दो इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। एक ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी है।

महिंद्रा थार डैशबोर्ड (Mahindra Thar Interior)

महिंद्रा थार के डैशबोर्ड को गुरखा (Mahindra Thar vs Force Gurkha)  से थोड़ा ज्यादा स्टाइलिश बनाया गया है। हालांकि, अलग-अलग तरह के लोग हैं जो दोनों कारों के डैशबोर्ड को पसंद करते हैं। थार 2020 में एलईडी डीआरएल के साथ हैलोजन हेडलैंप, 7 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले है जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले दोनों को सपोर्ट करता है। कार में ऑटो एसी, क्रूज़ कंट्रोल, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, वॉशेबल इंटीरियर और रिमूवेबल रूफ पैनल भी मिलते हैं।

महिंद्रा थार की सेफ्टी फीचर और टक्कर (Mahindra Thar Safety Feature)

महिंद्रा थारे में डुअल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर हैं। वहीं भारतीय बाजार में इस कार का सबसे बड़ा मुकाबला Force Gurkhas से है। मारुति जिमनैजियम के अलावा।
जोरदार मांग

फोर्स कंपनी कह रही है कि कंपनी अगले कुछ दिनों में 100 किमी के दायरे में सर्विस सेंटर खोलने जा रही है। इस वजह से अगर कार खराब हो जाती है तो लोगों को इस तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.Mahindra Thar vs Force Gurkha

Honda Shine: सिर्फ 17 हजार में मिल रही है ये बाइक, जाने कैसे ख़रीदे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments