Mahindra Scorpio: Scorpio-N की 10 लाख रूपए सस्ती इस SUV को खरीदें, और टाइट करें अपना भौकाल, जाने फीचर्स, महिंद्रा कम्पनी ने कुछ महीने पहले ही अपनी महिंद्रा स्कॉर्पियो N को लांच किया था जिसका वोटिंग पीरियड 2 साल के करीब तक पहुंच गया है।
और लोग इस गाड़ी की जमकर बुकिंग भी कर रहें हैं। तो अगर आप इस कार को खरीदना कहते हैं तो आपको काफी ज्यादा इंतजार करना पड़ेगा। Scorpio N के टॉप मॉडल की कीमत 24 लाख रूपए के करीब है। लेकिन हम आपको इससे 10 लाख रूपए सस्ती SUV के बारे में बताने जा रहें हैं जो की आपका भौकाल टाइट कर देगी। इस SUV का नाम Scorpio Classic है, जिसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताने वाले हैं।
महिंद्रा स्कॉर्पियो Classic कीमत
महिंद्रा स्कॉर्पियो महिंद्रा की स्कार्पियो क्लासिक जिसके शुरूआती वेरिएंट की कीमत लगभग 11.99 लाख रुपये से शुरू होकर व 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) टॉप मॉडल तक जाती है। यह देखने में बिल्कुल पुरानी स्कार्पियो की तरह है, लेकिन नए फीचर्स के साथ आती है।

महिंद्रा स्कॉर्पियो Classic Features And Specifications
- महिंद्रा स्कॉर्पियो Classic Engine : 2184 cc इंजन
- Mahindra Scorpio Classic Power : @3750rpm पर 130.07bhp की पावर जनरेट करती है।
- Mahindra Scorpio Classic Torque : @1600-2800rpm पर 300Nm का पीक टॉर्क प्रोड्यूस करती है।
- Mahindra Scorpio Classic GearBox : 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स।
- Mahindra Scorpio Classic Seating : 7 सीटर
Mahindra Scorpio: Scorpio-N की 10 लाख रूपए सस्ती इस SUV, जानिए फीचर्स और कीमत

महिंद्रा स्कॉर्पियो Classic Features
प्रोजेक्टर हेडलैंप और एलईडी आइब्रो, डायमंड कट अलॉय व्हील, पेंटेड साइड क्लैडिंग, स्की रैक, सिल्वर स्किड प्लेट, बोनट स्कूप, सिल्वर फिनिश फेंडर बेज़ेल, सेंटर हाई माउंट स्टॉप लैंप जैसे एडिशनल फीचर्स देखने को मिलते है।