Wednesday, May 31, 2023
HomeऑटोमोबाइलMahindra Scorpio मार्केट में आते ही पछाड़ने आयी टाटा Safari और हुंडई...

Mahindra Scorpio मार्केट में आते ही पछाड़ने आयी टाटा Safari और हुंडई Creta को, जाने फीचर्स

Mahindra Scorpio: भारतीय बाजार में एसयूवी लवर्स की फेवरेट बन चुकी स्कॉर्पियो-एन अब महंगी हो गई है। जी हां, साल 2023 के पहले महीने में ही स्कॉर्पियो-एन के दाम में 15 हजार रुपये से लेकर 1.01 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है।भारत में SUV की बिक्री लगातार बढ़ रही है और कई नए मॉडल्स ने इस सेगमेंट में एंट्री की है. अप्रैल 2023 में टॉप 10 एसयूवी की कुल बिक्री 1,05,400 यूनिट रही है।

Mahindra Scorpio: मारुति ने एसयूवी सेगमेंट में दो नए मॉडल मारुति फ्रोंक्स और ग्रैंड विटारा की एंट्री की है। हालांकि, अगर पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की बात करें तो इस मामले में Tata Nexon ने बाजी मार ली है. जबकि हुंडई क्रेटा दूसरे और मारुति ब्रेजा तीसरे स्थान पर रही। इस बीच महिंद्रा की स्कॉर्पियो ने भी बिक्री का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 250 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है।

Mahindra Scorpio

Mahindra Scorpio: देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक बार फिर अपनी स्कॉर्पियो-एन एसयूवी की कीमत में इजाफा किया है. महिंद्रा Scorpio टॉप 10 लिस्ट में सबसे ज्यादा ग्रोथ वाली कार रही है। अप्रैल 2022 में इसकी केवल 2,712 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

Mahindra Scorpio: इसकी तुलना में अप्रैल 2023 में इसकी बिक्री 254.61 प्रतिशत बढ़कर 9,617 यूनिट हो गई। Hyundai Creta के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली मिड साइज SUV रही है। आपको बता दें कि कंपनी इसे दो मॉडल- महिंद्रा स्कॉर्पियो एन और महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में बेचती है।

Bhopal News: मुख्यमंत्री शिवराज ने पशुओं को घर-घर जाकर शुरू कि घायल मवेशियों का निशुल्क इलाज,जाने योजना

Mahindra Scorpio मार्केट में आते ही पछाड़ने आयी टाटा Safari और हुंडई Creta को, जाने फीचर्स

Mahindra Scorpio: Scorpio S3 को पावर करता है एक 2.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड, डायरेक्ट इंजेक्शन डीज़ल इंजन जो डिवेलप करता है 75 बीएचपी मैक्सिमम पावर और 200 एनएम् पीक टार्क. बिना पेंट के बम्पर, डोर हैंडल, और साइड क्लैडिंग गाड़ी के रोबस्ट लुक को और एन्हांस करते हैं जिसकी तलाश खरीदारों को होती है. Scorpio S3 को मिले हैं फ्रंट डिस्क ब्रेक्स, AC और हाइड्रोलिक पावर स्टीयरिंग.

मामूली इलेक्ट्रॉनिक्स और इक्विपमेंट का इस्तेमाल ये सुनिश्चित करता है की वायरिंग फाल्ट की वजह से गाड़ी ब्रेक-डाउन न हो और बिना ज्यादा टेंशन के रफ़ टेरेन्स पर इस्तेमाल की जा सके.

महिंद्रा स्कॉर्पियो ने आते ही तोड़ा Tata Safari और Hyundai Creta का घमंड, जमकर खरीद रहे ग्राहक
इंजन और कीमत
Mahindra Scorpio: पिछले चार महीनों में यह दूसरी बार है जब एसयूवी की कीमत में बढ़ोत्तरी की गई है. नई मूल्य वृद्धि के बाद महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की कीमत 51,299 रुपये और मंहगी हो गई है. महिंद्रा स्कॉर्पियो N को 2.0L टर्बो पेट्रोल और 2.2L डीजल इंजन विकल्पों के साथ पेश किया गया है।

Mahindra Scorpio

Mahindra Scorpio: एसयूवी तीन ऑन-रोड ड्राइव मोड्स – जिप, जैप और जूम के साथ आती है। यहां तक कि इसमें 4×4 का विकल्प भी दिया गया है.महिंद्रा स्कॉर्पियो N की कीमतें रुपये से शुरू होती हैं। Z2 पेट्रोल वेरिएंट के लिए 13.05 लाख, जबकि टॉप-एंड मॉडल की कीमत रुपये तक है। 24.52 लाख।

Mahindra Scorpio: हम आपको बता दे की महिंद्रा स्कॉर्पियो Classic दो वेरिएंट्स – S और S11 में उपलब्ध है। बेस मॉडल की कीमत 13 लाख रुपये है जबकि टॉप-एंड वेरिएंट की कीमत 16.81 लाख रुपये है। नई स्कॉर्पियो क्लासिक में अपडेटेड 2.2 लीटर टर्बो जेन 2 एमहॉक डीजल इंजन है।

Desi jugaad: एक किसान ने कबाड़ साइकिल को बनाया खेत जौतने वाला हल,लोग देख के करने लगे नक़ल


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments