महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनली अपनी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाते हुए टीजर जारी कर दिया है। कंपनी ने आज एक 32 सेकेंड का टीजर जारी किया है। इसमें उसने 5 गाड़ियों की झलक दिखाई है।

महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनली अपनी इलेक्ट्रिक कार से पर्दा उठाते हुए टीजर जारी कर दिया है। कंपनी ने आज एक 32 सेकेंड का टीजर जारी किया है। इसमें उसने 5 गाड़ियों की झलक दिखाई है। सभी का डिजाइन साइड से दिखाया गया। टीजर डार्ड शेड का का है इस वजह से कारों का डिजाइन साफ नजर नहींआ रही है। हालांकि, ये तय है कि सभी SUV हैं। इन ईवी को नए बॉर्न इलेक्ट्रिक (Born Electric) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। 15 अगस्त को इन सभी का वर्ल्ड प्रीमियर किया जाएगा। यानी फाइनली महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कारों का रास्ता खुलने वाला है।
महिंद्रा ने 10 जून को इलेक्ट्रिक कारों को लेकर टीजर जारी किया था। तब उसने टीजर में 3 इलेक्ट्रिक SUV को दिखाया था। इन ईवी को नए बॉर्न इलेक्ट्रिक (Born Electric) प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जा रहा है। माना जा रहा है कि ये महिंद्रा XUV900 इलेक्ट्रिक कूपे SUV होगी। बता दें कि कंपनी पहले भी इंडीपेंडेंस डे (Independence Day) के मौके पर महिंद्रा थार और XUV700 को पेश किया था।
महिंद्रा की सभी पांचों इलेक्ट्रिक SUV के फोटोज
Bhojpuri Shilpi Raj Viral Video : भोजपुरी सिंगर शिल्पी का राज वायरल Video देखे….
Shilpi Raj MMS Leak: शिल्पी राज का MMS वीडियो का Full Video और Download Link, क्लिक कर यहाँ से देखे…
Bhojpuri Song: खेतों में निरहुआ को डांस कर रिझाने लगीं आम्रपाली, बोलीं-हमार मनन उड़े लागल