Mahindra ला रही है भारत की सबसे सस्ती Electric Car Atom! शानदार बैटरी लाइफ के साथ?
Mahindra Atom EV: महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत की अग्रणी कंपनियों में से एक है और इसकी इलेक्ट्रिक आर्म महिंद्रा ऑटोमोटिव ने पुणे में चल रहे अल्टरनेट फ्यूल कॉन्क्लेव 2022 में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक नई श्रृंखला पेश की है। इसकी लोडिंग कैपेसिटी 310 किलो है।
Mahindra Atom EV: भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है और अब कंपनियों के साथ-साथ ग्राहकों ने भी इन वाहनों में दिलचस्पी लेना शुरू कर दी है. बड़े वाहन निर्माताओं के साथ-साथ बड़े और छोटे स्टार्टअप भी अब इलेक्ट्रिक वाहन (electric vehicles) बाजार में ला रहे हैं। महिंद्रा इलेक्ट्रिक (Mahindra Electric) ने एटम क्वाड्रिसाइकिल को ट्रेओ ऑटो, ट्रेओ जोर डिलीवरी वैन, ट्रेओ टिपर वेरिएंट और ई-अल्फा मिनी टिपर के साथ पेश किया है। इलेक्ट्रिक 3-व्हीलर सेगमेंट में Mahindra की मार्केट शेयर 73.4 फीसदी है, जिसके चलते कंपनी इस लिस्ट में पहले नंबर पर बनी हुई है।
महिंद्रा एटम क्वाड्रिसाइकिल
इलेक्ट्रिक पावर्ड Mahindra Atom आरामदायक और स्मार्ट फीचर्स के साथ स्वच्छ ऊर्जा से लैस है। महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक अल्फा टिपर को भी बाजार में पेश किया है जो ई-अल्फा मिनी प्लेटफॉर्म पर आधारित है। ई-अल्फा मिनी टिपर 1.5 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित है जो इसे एक बार चार्ज करने पर 80 किमी तक की रेंज देता है। इसकी लोडिंग कैपेसिटी 310 किलो है। फिलहाल Mahindra Atom को एक कमर्शियल व्हीकल के तौर पर लॉन्च किया गया है, जो अभी तक पता नहीं चला है कि इसे पर्सनल यूज के लिए लॉन्च किया जाएगा या नहीं।

कीमत सिर्फ 3 लाख होगी!
3-लीटर Mahindra Atom न सिर्फ लुक्स और फीचर्स के मामले में वैल्यू फॉर मनी कार है, बल्कि इसकी कीमत भी काफी कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। अभी से कयास लगाना ठीक नहीं होगा, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस कार की कीमत करीब 3 लाख रुपये होगी। Mahindra Atom की अधिकतम स्पीड 50 किमी/घंटा होगी और इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगेगा। एटम इलेक्ट्रिक क्वाड्रिसाइकिल को एक बार चार्ज करने पर 120 किमी तक चलाया जा सकता है। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प बनकर उभरा है।
Ration Card Rules: यह 4 काम कियें तो रद्द हो जाएगा आपका Ration Card, जानिए क्या हैं नयी नियम
भिंडी किसान कल्याण -भिंडी की खेती करेगी किसानों को मालामाल, जानिए भिंडी की खेती की पूरी जानकारी
Parshuram Jayanti पर CM शिवराज की बड़ी घोषणा
35 दिन में गाय के पेट में 20 ग्राम की सोने की चैन मिली, देखकर सब हुए हैरान
नासा ने कहा- धरती की ओर बढ़ रहा खतरनाक उल्कापिंड जाने क्यों? जल्द पढ़े पूरी खबर…
Vastu Tips: घर या ऑफिस में इस दिशा में न लगाएं घड़ी, वरना, कई बाधाएं आ सकती है ज़िन्दगी में