Mahindra Car: ये कार हुई सर्वाधिक बिकने वाली कारो में शुमार,सालाना बिकी इतनी यूनिट की सभी को छोड़ा पीछे महिंद्रा कंपनी (Mahindra Company) ने हाल ही में अपने अगस्त 2022 की सेल्स के बारे में जानकारी दी है. इसके सेल्स के मुताबिक, अगस्त 2022 में महिंद्रा कंपनी की बोलेरो कार सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. वही अगर इस कार की सालाना आधार पर तुलना करें तो पिछले एक साल में इस कार की बिक्री में 156 प्रतिशत की ग्रोथ देखने को मिली है.
Mahindra Car: आपकी जानकारी के लिए बता दे की महिंद्रा बोलेरो (Mahindra Bolero) का न्यू मॉडल बहुत धड़ल्ले से बिक रहा है. अगस्त 2022 में बोलेरो के 8,246 यूनिट की बिक्री हुई है , वहीं बात करे पिछले साल अगस्त 2021 की तो उस साल में महज 3,218 यूनिट की बिक्री हुई थी, यानी इस साल अगस्त महीने में 5,028 यूनिट ज्यादा बिके है.
बोलेरो की अब तक इतनी यूनिट्स बिक चुकी है
Mahindra Car: अगर आपको लगता है कि Mahindra की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी स्कॉर्पियो(SUV Scorpio), XUV700 या थार (Thar) होगी तो आप गलत सोच रहे है जबकि कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारो में एसयूवी बोलेरो (Mahindra SUV Bolero) है पहले स्थान पर. अगस्त 2022 में महिंद्रा ने बोलेरो की 8,246 यूनिट्स बेची हैं जबकि अगस्त 2021 में बोलेरो की 3,218 यूनिट्स बिकी थीं. इससे पता चलता है कि सालाना आधार पर बोलेरो की बिक्री में 156 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Mahindra Car: महिंद्रा बोलेरो का न्यू मॉडल ये कार हुई सर्वाधिक बिकने वाली कारो में , एक साल बिकी इतनी यूनिट
सालाना ग्रोथ में ये कार की है डिमांड
Mahindra Car: अगस्त 2022 में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी बोलेरो रही. हालांकि, सालाना आधार पर ग्रोथ देखी जाए तो स्कॉर्पियो की मांग सबसे ज्यादा रही. आपको बता दें कि कंपनी ने बीते दिनों स्कॉर्पियो का नया मॉडल लॉन्च किया था. ऐसे में इस SUV कार को 170.76 प्रतिशत की ईयरली ग्रोथ मिल रही है. अगस्त 2021 में स्कॉर्पियो के 2606 यूनिट बिके थे, जो अगस्त 2022 में बढ़कर 7,056 यूनिट हो गए हैं. यानी सालभर में इस मॉडल की 4,450 यूनिट ज्यादा बिकीं.

शेयर मार्किट में भी बोलेरो है सबसे आगे
Mahindra Car: बोलेरो के पास सबसे ज्यादा 27.84%, स्कॉर्पियो के पास 23.83%, XUV700 के पास 20.29%, XUV300 के पास 14.59% और थार के पास 12.81 फीसदी मार्केट शेयर है. आपको बता दें कि कंपनी की सबसे लग्जरी और महंगी SUV अल्टुरस है, जिसके पास महज 0.15% मार्केट शेयर है. वहीं, e-Verito के पास 0.33% और मराजो के पास 0.15% मार्केट शेयर है .