Mahindra Baaz: मार्केट में हड़कप मचाने आ गई महिंद्रा की नई SUV बेहतरीन इंजन के साथ, देखे कीमत

0
115
photo by google

Mahindra Baaz: Mahindra जल्द ही अपनी नई Compact Suv ‘Mahindra Baaz’ को भारत में लॉन्च करने वाली है। आपको बता दें की कुछ रिपोर्ट्स में इस एसयूवी को KUV 100 का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। पिछले कुछ दिनों से ये खबरें आ रही थी कि महिंद्रा अपनी किसी एसयूवी मॉडल पर काम कर रही है। कुछ सूत्रों की मानें तो कंपनी इस एसयूवी को बड़ें प्लेटफॉर्म पर बना सकती है, जिसमें काफी एडवांस लेवल के फीचर्स का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, इसके बजट रेंज की बात की जाए तो इस एसयूवी को कंपनी मीडिल क्लास लोगों के लिए बना रही है।

यह भी पढ़िए –TVS Sport Bike: सिर्फ 15 हजार रूपये घर ले आये TVS की ये बाइक, जाने डिटेल

महिंद्रा बाज़ में कैसे मिलेंगे फीचर्स
Mahindra Baaz:रिपोर्ट की तरह महिंद्रा बाज में काफी बेहतरीन और हाई टेक फीचर्स का उपयोग किया जा सकता है। जिसमें का Sunroof, 12 स्पीकर 3D Sony साउंड सिस्टम, Power Residers, पावर विंडोज फ्रंट, Anti Lock Braking System, एयर डीजेर, Driver Airbag पैसेंजर एयरबैग, फॉग लाइट्स – Front Alloy Wheels, मल्टी फोकस व्हील जैसी चीजें जोड़ी जा सकती हैं।

यह भी पढ़िए –PM Kisan: खुशखबरी किसानो को मिलेंगे 10 हजार रूपये सालाना,जाने सरकार की योजना


महिंद्रा बाज़ में मिलेगा दमदार इंजन

Mahindra Baaz:आपको बता दे की सूत्रों की मानें तो महिंद्रा कंपनी Mahindra Baz को काफी हदतक Mahindra XUV 700 के तरह रख सकती है। जिसमें की आपको 2198 cc की 856 इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 172.45 bhp की पावर जनरेट करने में सक्षम होता है। इसके साथ ही इस SUV को मेनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन में बाजार में उतारा जा सकता है।

Mahindra Baaz

यह भी पढ़िए –Gold Rani Har Design : 2023 की नयी हार सेट डिजाइन शादी पार्टी में पहनते ही आपकी खूबसूरती में लगा देगी चार चाँद

महिंद्रा बाज माइलेज
Mahindra Baaz:सूत्रों के मुताबिक, इस एसयूवी में आपको 35 लीटर का फ्यूल टैंक मिल सकता है, जो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन के लिए समान होगा। अनुमान है कि पेट्रोल इंजन 19 kmpl का माइलेज दे पाएगा और डीजल इंजन 17 kmpl का माइलेज दे पाएगा।

महिंद्रा बाज़ कीमत
Mahindra Baaz:कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी Mahindra Baaz को बेहद बजट फ्रेंडली रखने की कोशिश करेगी। वहीं, कुछ जानकारों के मुताबिक इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 8 लाख 20 हजार रुपये हो सकती है, जबकि इसके टॉप मॉडल की कीमत 12 लाख 40 हजार रुपये हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here