Madhya Pradesh मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने प्रदेश के शासकीय सेवकों और पेंशनसज़् के महंगाई भत्ते में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कैबिनेट बैठक में हुए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय सेवकों और पेंशनर्स के महंगाई भत्ते एवं राहत दर में 1 जनवरी 2023 से वृद्धि करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
Madhya Pradesh की शिवराज सरकार ने प्रदेश के शासकीय सेवकों और पेंशनसज़् के महंगाई भत्ते में वृद्धि

Madhya Pradesh डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट बैठक में शासकीय सेवकों और पेंशनरों को देय मंहगाई भत्ते एवं राहत की दर में 01 जनवरी 2023 से 4त्न वृद्धि का अनुसमथज़्न किया। कमज़्चारियों को देय मंहगाई भत्ता में 4त्न की वृद्धि किये जाने पर इस वित्तीय वषज़् में 265 करोड़ रुपए का अतिरिक्त अनुमानित व्यय भार संभावित है।
Madhya Pradesh वहीं निवाड़ी जिले में जिला पेंशन कार्यालय खोले जाने एवं 9 नवीन पद निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। कैबिनेट ने शिकायत निवारण प्राधिकरण (नर्मदा संकुल परियोजनाएं) में संविदा पर कार्यरत सदस्यों की संविदा नियुक्ति में वृद्धि की स्वीकृति दी।