Vande Bharat Express Inauguration: Madhya Pradesh News: राजधानी भोपाल में आज PM मोदी का दौरा, स्वागत समारोह हुआ रद्द, जाने वजह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शनिवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिन दौरे पर भोपाल पहुंचेंगे. इस बीच पीएम भोपाल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में शिरकत करेंगे. इसी के दौरान प्रधानमंत्री मोदी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना करेंगे.
नहीं किया जायेगा PM मोदी का स्वागत समारोह

Madhya Pradesh News:आपको बता दे की इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के एक पदाधिकारी ने जानकारी दी है कि रामनवमि के अवसर पर इंदौर के श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर में हुए दर्दनाक हादसे में 36 श्रद्धालुओं की मौत के बाद प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत समारोह को रद्द कर दिया गया है. इस दौरान भोपाल में होने वाले रोड-शो, पुष्प वर्षा और स्वागत का संबधित सभी आयोजनों को रद्द कर दिया गया है।
Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज शनिवार को PM मोदी का दौरा, स्वागत समारोह हुआ रद्द,जानिए वजह

भारत की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस
Madhya Pradesh News:आपको बता दे की प्रधानमंत्री मोदी आज जिस वंदे भारत ट्रैन का उद्घाटन करने वाले है वह देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस होगी. वंदे भारत एक्सप्रेस को स्वदेशी स्तर पर बनाया गया है. यह अत्याधुनिक यात्रा सुविधाओं से भरपूर है. इस ट्रेन से सभी यात्रियों को तेज और सुविधाजनक सफर का आनंद ले सकते हैं. इससे एमपी में पर्यटन और आर्थिक विकास को मजबुती मिलेगी।
देश के सशस्त्र बलों को मजबूत बनाने पर चर्चा
Madhya Pradesh News:मध्यप्रदेश के जनसम्पर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया की भोपाल में संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 सैन्य कमांडरों का 3 दिन का सम्मेलन 30 मार्च से 1 अप्रैल 2023 तक है. इस सम्मेलन की थीम ‘रेडी, रिसर्जेन्ट, रेलेवेंट’ है. सम्मेलन में सशस्त्र बलों की युद्ध-भूमि से जुड़ी ज्वाइंट तैयारियों के मद्देनजर तमाम मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके अलावा आर्म्ड फोर्स की तैयारी और आत्म-निर्भरता को पाने की दिशा में डिफेंस इकोसिस्टम की प्रगति की भी समीक्षा होगी. जिसमे प्रदाहन मंत्री मोदी जी शिरकत करेंगे।
दोपहर सवा तीन बजे पीएम वंदे-भारत एक्सप्रेस को करेंगे रवाना

Madhya Pradesh News:भोपाल में आयोजित देश के तीनो बलों को सशक्त करने के लिए इस सम्मेलन किया गया है जिसमे में रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और तीनों सशस्त्र बलों के कमांडर उपस्थित रहेंगे. इस भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित संयुक्त कमांडर सम्मेलन-2023 में प्रधानमंत्री मोदी सुबह लगभग 10 बजे पहुंच जायेंगे। उसके बाद करीब सवा तीन बजे पीएम मोदी वंदे-भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे ,इसके बाद ट्रैन रवाना की जाएगी। इसके साथ ही मध्यप्रदेश वाशियो का सफर अब और भी आसान हो जायेगा।