Tuesday, March 28, 2023
Homeमध्यप्रदेशMadhya Pradesh News :अब देश में पढाया जाएगा वास्तविक इतिहास एमपी के...

Madhya Pradesh News :अब देश में पढाया जाएगा वास्तविक इतिहास एमपी के शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा

Madhya Pradesh News :देश के मुख्य राज्य मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा और जिले के प्रभारी मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा कि वर्ष 2003 के पहले प्रदेश की क्या स्थिती थी और आज क्या हैै, ये किसी से छिपा नहीं है। इन वर्षों में प्रदेश की भाजपा सरकार ने लगातार विकास और जनसरोकारों से जनता के दिल में जगह बनाई है। अब वक्त आ गया है कि गली-गली, गांव-गांव जाकर केन्द्र व राज्य की सरकार के जन कल्याणकारी विकास कार्यों को जनता को बताएं।

photo by google

Madhya Pradesh News :जिले के प्रभारी मंत्री इंदर सिंह परमार गुरूवार रात्रि में जिला कार्यालय विजय भवन में 5 फरवरी से शुरू हो रही विकास यात्रा को लेकर एक बैठक में बोल रहे थे। बैठक में पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल, जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला, विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे विशेष रूप से उपस्थित थेे। जिले के भाजपा समर्थित नगरीय निकाय, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और बैतूल व बैतूलबाजार के नगरीय निकाय के पार्षदों के लिए यह बैठक आयोजित की गई थी।

Madhya Pradesh News :इस बैठक में प्रभारी मंत्री ने कहा कि 5 फरवरी संत रविदास जयंती से पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तरीय विकास यात्राएं शुरू की जा रही हैं। इस विकास यात्रा के माध्यम से जनता को केन्द्र व राज्य सरकार के काम बताएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा में पार्टी संगठन और जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्री परमार ने केन्द्र व राज्य सरकार के कार्य बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत की दुनिया में साख बढ़ी है। वहीं प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश को देश का विकसित प्रदेश बनाने का संकल्प लिया है।

Madhya Pradesh News :अब देश में पढाया जाएगा वास्तविक इतिहास एमपी के शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार ने कहा

photo by google

Madhya Pradesh News : परमार ने कहा कि बिजली सड़क, सिंचाई के क्षेत्र में पार्टी की सरकार ने अभूतपूर्व काम किया है। गेहूं उत्पादन में प्रदेश ने पंजाब को पीछे छोड़ दिया है और धान के उत्पादन में भी हम तेजी से आगे बढ़ रहे है। बिजली की उपलब्धता इतनी है कि हम दिल्ली तक प्रदेश की बिजली भेज रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह देश की आजादी का अमृतकाल है परंतु दुर्भाग्य से पूर्व की कांग्रेसी सरकारों ने अंग्रेजों के झूठे इतिहास को ही पढ़ाया और गुलामी के चिन्ह भी नहीं हटाए।


photo by google

बैठक में तय की विकास यात्रा की रूपरेखा

इसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने शुक्रवार को जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में विकास यात्राओं की रूप रेखा तैयार की एवं इन यात्राओं को व्यापकता प्रदान करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में विधायक आमला डॉ. योगेश पंडाग्रे, कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस, सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती बारस्कर सहित जनप्रतिनिधि एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

डेढ़ अरब के कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

Madhya Pradesh News :बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभिलाष मिश्रा ने यात्रा के आयोजन की तैयारी की जानकारी देते हुए बताया कि विकास यात्राओं के दौरान 6679.23 लाख रुपए लागत के 830 कार्यों को लोकार्पण एवं 7811.14 लाख रुपए लागत के 662 कार्यों को शिलान्यास के लिए चिन्हांकित किया गया है। जिनमें लोकार्पण हेतु विधानसभा क्षेत्र मुलताई में 999.23 लाख रुपए लागत के 140 कार्य, आमला में 688.35 लाख रुपए लागत के 83, बैतूल में 904.62 लाख रुपए लागत के 140, घोड़ाडोंगरी में 1816.43 लाख रुपए लागत के 223 एवं विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही में 2270.6 लाख रुपए लागत के 244 कार्य शामिल हैं।

Madhya Pradesh News
photo by google

Madhya Pradesh News :इसी तरह शिलान्यास के लिए विधानसभा क्षेत्र मुलताई में 508.605 लाख रुपए लागत के 69 कार्य, आमला में 1739.78 लाख रुपए लागत के 60, बैतूल में 2152.355 लाख रुपए लागत के 213, घोड़ाडोंगरी में 1547.35 लाख रुपए लागत के 219 तथा विधानसभा क्षेत्र भैंसदेही में 1863.05 लाख रुपए लागत के 101 कार्य चिन्हांकित किए गए हैं।

निचे दिए गये बटन को दबाकर शेयर करें
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments