Luxury Car :दुनिया की सबसे Luxury Car में से एक Audi लग्जरी कार मैनुफैक्चरर कम्पनी ऑडी ने भारत में अपनी Q5 का स्पेशल एडिशन लांच कर दिया है (Audi Q5 Special Edition India Launch)। कम्पनी ने इस कार में अपनी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है, जो देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा की क्योंकि Audi की पुरानी टेक्नोलॉजी ही काफी ज्यादा फ्यूचरिस्टिक हैं, जो की अन्य कारों में देखने को नहीं मिलती हैं.

Luxury Car :Audi Q5 में क्या चेंजेस किये गए हैं और किन बदलावों के साथ यह भारतीय बाजार में लांच की गई है। वैसे इस SUV के लुक में पहले से अधिक स्पोर्टी और कॉस्मेटिक बदलाव के साथ मिलने वाला है। साथ ही यह सीमित समय के लिए दो अन्य कलर (Audi Q5 Limited Color Edition Variant) विकल्पों में भी उपलब्ध है.
Audi Q5 Audi Q5 Special Edition Specifications
Audi Q5 Special Edition Engine : 1984 cc 4 सिलेंडर
Audi Q5 Special Edition Power : 245.59 बीएचपी
Audi Q5 Special Edition Torque : 370nm
Audi Q5 Special Edition Mileage : 13.4 kmpl
Audi Q5 Special Edition Transmission : ऑटोमैटिक
Audi Q5 Special Edition Top Speed : 237 Kmph

Audi Q5 Special Edition 0-100 : 6.3Sec
Audi Q5 Special Edition Body Type : SUV बॉडी टाइप विथ 5 सीटिंग कैपेसिटी।
Audi Q5 Special Edition Price : 67.05 लाख रुपये (Ex Showroom)
Audi Q5 Special Edition Features यह कार 8 एयरबैग के साथ आती है। जिसमें की 6 ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं। यह कार दो कलर ऑप्शन में आइबिस व्हाइट और डिस्ट्रिक्ट ग्रीन अवेलेबल है.

Luxury Car फ्रंट में ग्रिल में ऑडी का लोगो मिलता है। 8.3 इंच का ऑडी एमएमआई इंफोटेनमेंट सिस्टम, मेमोरी फंक्शन और ऑटो फोल्डिंग फीचर वाले आउटसाइड मिरर, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर,
वायरलेस चार्जिंग वाला स्मार्टफोन माउंट जैसे फीचर्स मिलेंगे. इसमें मेमोरी फंक्शन वाली ड्राइवर सीट, वॉलनट ब्राउन इंटीरियर इनले और डैम्पिंग कंट्रोल के साथ अडेप्टिव सस्पेंशन भी मिलेगी.