LPG Rate: एक बार फिर हुईं सिलेंडर के दामों में जबरदस्त कटौती, अब सिर्फ इतने रूपये में मिलेगा LPG, देखें ताज़ा भाव,सरकारी तेल कंपनियों ने एक सितंबर को व्यावसायिक उपयोग में आने वाले सिलेंडर की कीमतों को काफी कम कर दिया है. एक बार फिर गैस सिलेंडर के दाम में जबरदस्त कटौती की गई है.
आपको जानकारी के लिए बता दे की जुलाई महीने में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1780 रुपये पहुंच गए थे.जिसमें अब सरकार की तरफ से 157 रुपये की कटौती की जा रही है. इस बदलाव के बाद देश की राजधानी नई दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1522.50 रुपये हो गई है.

घरेलू LPG सिलेंडर के भी घटाए दाम
बता दे की सरकार ने मंगलवार को घरेलू गैस सिलेंडर के दाम को भी 200 कम कर दिए है.सरकार के इस नए फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं. ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये कम में सिलेंडर उपलब्ध हो रहे है।
यह भी पढ़े Harley Davidson और Triumph नाक में दम तोड देगी Aprilia की धांसू स्पीड Dashing लुक
जानिए किस शहर में कितने कम हुए कमर्शियल सिलेंडर के दाम
बता दे की सरकार के इस नए फैसले से राजधानी दिल्ली में 1680 के बजाय 157 रुपये कम होकर अब कॉमर्शियल सिलेंडर 1522.50 रुपये का हो गया है. कोलकाता में आज से सिलेंडर 1802.50 की जगह अब 1636 रुपये में मिलेगा. वही मुंबई में इसकी कीमत 1640.50 रुपये थी जो अब घटकर 1482 रुपये हो गई है. वहीं चेन्नई में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 157.5 रुपये की कमी हुई. अब यह 1852.50 रुपये की जगह 1695 रुपये में मिलेगा.
यहा देखे घरेलू गैस सिलेंडर के ताज़ा भाव
वही अगर हम राजधानी दिल्ली ने घरेलू गैस के नए रेट की बात करे तो यह पर एलपीजी 903 रुपये का है. कोलकाता में एलपीजी के दाम 929 रुपये पर है. मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये पर है.सरकार के इस नए फैसले से बाद अब सिलेंडर के 30 अगस्त को नई दरें लागू हो गई थी.

इस प्रकार चेक कर सकते है नए रेट
दोस्तों अगर आप भी LPG के नए ताज़ा भाव देखना चाहते है तो आपको इसके लिए आप iocl की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। यहां आपको एलपीजी प्राइस के साथ ही जेट फ्यूल, ऑटो गैस और केरोसीन जैसी चीजों के अपडेट रेट दिख जाएंगे.
Hero Glamour 125: मार्केट में आ गई 63kmpl माइलेज देने वाली हीरो की धाकड़ बाइक