Thursday, June 8, 2023
Homeलाइफ & स्टाइलLifestyle:-मच्छर भगाने के लिए शख्स ने किया अनोखा जुगाड़, जानिये

Lifestyle:-मच्छर भगाने के लिए शख्स ने किया अनोखा जुगाड़, जानिये

Lifestyle:-जहां सुई की जगह ना हो वहां भारतीय हाथी को भी बैठा देने का जुगाड़ लगा लेते हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भारतीयों को जुगाड़ के लिए जाना जाता है. इसी कड़ी में कई तरह के वीडियो वायरल होते हैं जिन्हें देखकर किसी का भी दिमाग पल भर के लिए सुन्न पड़ जाता है.

ऐसा ही एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें शख्स ने मच्छरों को भगाने के लिए कमाल का जुगाड़ लगाया है.

photo by google

Lifestyle:-नीम के पत्तों को जलाकर मच्छरों को भगाया जाता है. इसके धुंए से मच्छर भाग जाते हैं. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने गौशाला से मच्छरों को भागने के लिए नीम के पत्तों को जलाया. इससे धुंआ तो हुआ पर मुश्किल थी

इस धुंए को गौशाला के कोने- कोने में फैलाना. इसके लिए शख्स ने अपना जुगाड़ू दिमाग लगाया और पल भर में इस समस्या का समाधान भी खोज लिया.

Lifestyle:-मच्छर भगाने के लिए शख्स ने किया अनोखा जुगाड़, जानियेजहां टेबल फैन गर्मियों में हवा करने में इस्तेमाल किया जाता है,

वहीं शख्स ने घर का टेबल फैन इस काम के लिए अलग ही तरह से इस्तेमाल कर लिया. शख्स ने पंखे की मदद से पूरी गौशाला में धुंआ फैला दिय

photo by google
photo by google

Lifestyle:-देखते ही देखते गौशाला के कोने- कोने में नीम का धुंआ फैल गया और शख्स का काम बन गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर पर की आईडी से शेयर किया गया है. वायरल हो रहे वीडियो को अब तक 1लाख 90 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं.

https://anokhiaawaj.in/toyota-innova-highcross-may-be-soon-launched-with-t/
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments