Lifestyle News :पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगी एक पैर में पहनने वाले यूनिक डिजाइन के पायल,देखे डिजाइन

0
92
PHOTO BY GOOGLE

Lifestyle News :बेहद चलन में चल रहे है एक पैर में पहनने वाले यूनिक डिजाइन के Anklet,देखे ट्रेंडी कलेक्शन,महिलाओं के लिए सोलह श्रृंगार का एक प्रमुख हिस्सा होने के अलावा, पायल फैशन उद्योग में बहुत ही फैशनेबलसामान के रूप में भी लोकप्रिय हैं। जहां पायल आपको एक पारंपरिक लुक देती है आइये आज हम आपको बताये लेटेस्ट डिजाइन वाले अंक्लेट

Lifestyle News
PHOTO BY GOOGLE

मल्टी चेन पायल

Lifestyle News :बाजार में आपको मल्टी चेन पायल मिल जाएगी। फंकी लुक में उपलब्ध( Available ), आप इस प्रकार की पायल को थोड़ा सा कस्टमाइज़ कर सकते हैं और इसमें अपने पसंदीदा मोतियों या अंग्रेजी वर्णमाला को जोड़ सकते हैं। आपको बता दें कि इस तरह की पायल ( Payal ) में आपको राशि चक्र वाली पायल भी मिल जाएगी। आप इन्हें अपनी राशि के अनुसार खरीद सकते हैं। अगर आपकी कोई शुभ राशि है तो आप अपने लिए ऐसी पायल खरीद सकते हैं। अगर आप एंकल लेंथ जींस के साथ मल्टी चेन पायल पहनती हैं, तो यह और भी खूबसूरत ( Beautiful ) लगेगी और इसकी सभी लेयर्स अच्छे से फ्लर्ट होंगी।

Lifestyle News :पैरों की खूबसूरती बढ़ा देंगी एक पैर में पहनने वाले यूनिक डिजाइन के पायल,देखे डिजाइन

PHOTO BY GOOGLE

पर्ल पायल डिजाइन
Lifestyle News :परंपरागत रूप से, चांदी की पायल (पायल के बारे में कुछ मजेदार तथ्य) पैरों में पहनी जाती हैं। इसमें महिलाओं में पैर नाग, मीना वर्क और बीड वर्क के साथ काफी लोकप्रिय ( popular ) हैं। लेकिन अगर आप जींस के साथ कुछ ट्रेंडी पायल पहनना चाहती हैं तो पर्ल डिजाइन वाली पायल ट्राई करें। बाजार में छोटी और बड़ी मोतियों वाली पायल उपलब्ध हैं। अगर आप रंगीन मोतियों वाली पायल पहनना चाहती हैं तो आपको बाजार में कई डिजाइन मिल जाएंगे।

ऐसे में आपको इस बात से सावधान ( Attention ) रहने की जरूरत है कि आप जींस के साथ किस तरह की पायल पहनें, क्योंकि पायल भारी और हल्के दोनों तरह के डिजाइन में आती हैं। अगर आप रंगीन मोतियों वाली पायल पहनना चाहती हैं तो आपको बाजार में कई डिजाइन मिल जाएंगे। ऐसे में आपको इस बात से सावधान ( Attention ) रहने की जरूरत है कि आप जींस के साथ किस तरह की पायल पहनें, क्योंकि पायल भारी और हल्के दोनों तरह के डिजाइन में आती हैं।

Lifestyle News
PHOTO BY GOOGLE

पायल सीप डिजाइन
Lifestyle News :अगर आप बोहो लुक चाहती हैं और फ्रिंज डिटेलिंग वाली जींस पहनने जा रही हैं, तो आपको सीप डिजाइन वाली पायल का चुनाव करना चाहिए। इस तरह की पायल के कई डिजाइन आपको बाजार में मिल जाएंगे। लेकिन उनके हल्केपन से हल्का सा टखना भी आप पर भारी लगेगा। इसलिए आपको उनके डिजाइन (Design ) चुनते समय सावधान रहना चाहिए। साथ ही अगर आप इस तरह की पायल कैरी कर रही हैं तो आपको फुटवियर का चुनाव इस तरह करना चाहिए कि पायल की डिजाइन छुपी न रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here